कोलकाता: एसएसकेएम अस्पताल के मेकेंजी वार्ड में भरती एक मरीज के परिजन ने ग्रुप-डी के एक कर्मचारी की जम कर पिटाई कर दी. बाद में ग्रुप-डी कर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.
बाद में आरोपी द्वारा माफी मांगने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया. आरोपी का नाम संजय कुमार सिंह बताया गया है. वह बांकुड़ा जिले का रहनेवाला है.
अस्पताल के ग्रुप-डी कर्मी व सारा बांग्ला रोगी कल्याण ठेकाकर्मी ओइको केंद्र के सचिव वरुण दास ने बताया कि मेकेंजी वार्ड स्थित मेडिसिन विभाग के 35 नंबर बेड पर भरती मरीज के परिजन संजय सिंह अपने को राज्य पुलिस का कर्मचारी बता कर अक्सर विभाग के जूनियर डॉक्टर व नर्सो से उलझ पड़ता था. रविवार रात विभाग में कार्यरत ग्रुप-डी कर्मी अविजित मजूमदार के साथ बिस्तर का चादर बदलने को लेकर संजय व अविजित में कहा-सुनी हुई. इसके बाद आज सुबह संजय ने दोबारा अविजित को बुला कर उसे मरीज के कपड़े को साफ करने को कहा. इसे लेकर अस्पतालकर्मी व मरीज के परिजन में जमकर बहस हुई.
इस बीच संजय ने ग्रुप-डी कर्मी की पिटाई कर दी. इसकी खबर मिलते ही अस्पताल के अन्य ग्रुप-डी कर्मियों ने उक्त वार्ड में पहुंच कर पुलिस फांड़ी में इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद भवानीपुर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी संजय कुमार सिंह को हिरासत में ले लिया. बाद में आरोपी द्वारा लिखित रूप से माफी मांगने पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया.