Advertisement
बीएसएफ ने जब्त किया एक किलो सोना व नकली नोट
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बनगांव के पास भारत बांग्लादेश सीमा के पास पेट्रापोल से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे 889.22 ग्राम सोना जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब 24 लाख रूपये आंकी गयी है. बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे […]
कोलकाता : उत्तर 24 परगना के बनगांव के पास भारत बांग्लादेश सीमा के पास पेट्रापोल से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध रूप से तस्करी कर लाए जा रहे 889.22 ग्राम सोना जब्त किया है.
जिसकी कीमत करीब 24 लाख रूपये आंकी गयी है. बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे के करीब गुप्त सूचना के बाद स्पेशल रूप से गठित जवानों की टीम ने सर्च आपरेशन चलाकर इस सोने को बरामद किया. इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सनोवार शाहजी कुली नंबर 68 है. इस व्यक्ति को बीएसएफ की साउथ बंगाल फ्रंटियर ने पेट्रोपाल कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया है. उल्लेखनीय है कि जनवरी से अब तक बीएसएफ ने 19 किलो सोने को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है जिसका बाजार मूल्य 2 करोड़ रूपये से अधिक है. इस मामले में अब तक 17 स्वर्ण तस्करों को पकड़ा जा चुका है.
वहीं दूसरी ओर एक गुप्त सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेश की सीमा से सटे राज्य के मालदा जिले के कलियाचक गांव से दिन के लगभग 11.00 बजे 12 लाख 92 हजार रुपये के नकली नोट जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
कुछ संदिग्ध लोग प्लास्टिक के बैग में नकली नोट बांग्लादेश से भारत ला रहे थे. इन नोटों को ले जानेवालों को पकड़ा नहीं जा सका. खराब मौसम का लाभ उठा कर वे भागने में सफल रहे. इन नोटों को बीएसएफ ने कलियाचक थाने के पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement