कोलकाता : काम के दौरान एक दवा कंपनी से पांच लाख रुपये नगदी, कुछ चेकबुक की प्रतियां लेकर भागनेवाले कर्मचारी को लेक थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम पापा मंडल (30) है. वह दक्षिण 24 परगना के शांति नगर का रहने वाला है. कंपनी के मालिक देवाशीष विश्वास ने लेक थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
उन्होंने पुलिस को बताया कि पापा ने चेक की कुछ प्रति व रुपये के साथ कंपनी के कुछ जरूरी कागजात भी चुराये है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उसे महेशतल्ला के शांति नगर से गिरफ्तार कर लिया. रविवार को आरोपी को अलीपुर कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में ले लिया गया.