कोलकाता. मुकुल राय की नयी पार्टी का मुद्दा एक बार फिर सामने आ रहा है. महालया की शुरुआत पर ही नयी पार्टी की घोषणा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महालया को भाषा समाज के एक कार्यक्रम में मुकुल राय हिस्सा लेंगे. वहीं उनकी, ‘खोला हावा’ नामक पत्रिका के विमोचन की बात है.
प्राप्त सूचना के मुताबिक वहीं पर वह नयी पार्टी के नाम की घोषणा कर सकते हैं. यह भी पता चला है कि नवंबर महीने में सांसद पद से इस्तीफे के बाद औपचारिक तौर पर नयी पार्टी के कामकाज को वह शुरू करेंगे.