28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी सीटों पर तृणमूल का कब्जा

हावड़ा नगर निगम उपचुनाव. माकपा, भाजपा व अन्य पार्टियों को हाथ न आयी एक भी सीट दूसरे नंबर पर रही माकपा हावड़ा. आखिरकार तृणमूल कांग्रेस हावड़ा नगर निगम उपचुनाव में सभी 16 वार्डों में भारी मतों से विजयी रही. लाख कोशिश के बाद भी विपक्षियों के खाते में एक भी वार्ड नहीं आया. प्रत्येक वार्ड […]

हावड़ा नगर निगम उपचुनाव. माकपा, भाजपा व अन्य पार्टियों को हाथ न आयी एक भी सीट
दूसरे नंबर पर रही माकपा
हावड़ा. आखिरकार तृणमूल कांग्रेस हावड़ा नगर निगम उपचुनाव में सभी 16 वार्डों में भारी मतों से विजयी रही. लाख कोशिश के बाद भी विपक्षियों के खाते में एक भी वार्ड नहीं आया. प्रत्येक वार्ड में जीत का परचम लहराने के बाद मंत्री व जिलाध्यक्ष अरूप राय ने इसे मां, मांटी व मानुष सरकार की जीत बतायी है.
सिर्फ 51 नंबर वार्ड की प्रत्याशी को छोड़ बाकी सभी वार्ड के तृणमूल प्रत्याशियों ने बड़ी आसानी से जीत अपने नाम कर ली. वार्ड 66 के तृणमूल प्रत्याशी नारायण मजूमदार सबसे अधिक मतों के अंतर से जीते हैं, जबकि वार्ड 51 की प्रत्याशी बेबी प्रमाणिक ने अन्य प्रत्याशियों के वनिष्पत कम मतों के अंतर से जीत प्राप्त की है. आंकड़ों के मुताबिक, सभी 16 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस को 94,480 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि वाम मोरचा को 14,901 मतों से ही संतोष करना पड़ा है. तीसरे पायदान पर भाजपा है. भाजपा को मात्र 7978 वोट मिले हैं.
पहली बार बाली में लोकतंत्र की जीत हुई है. मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर मां, मांटी, मानुष की सरकार को सेवा का मौका दिया है. बाली में बदहाल सड़कों की मरम्मत, निकासी व्यवस्था व पेयजल की समस्या दुरुस्त करना पहली प्राथमिकता होगी.
अरूप राय, मंत्री व जिलाध्यक्ष (सदर)
मतदान में रिगिंग का आरोप पूरी तरह गलत है. रिगिंग वाम जमाने में होता था. यहां के लोगों ने पहली बार मतदान दिया है. कई विकासमूलक कार्य शुरू कर दिये गये हैं. जल्द ही यहां का समुचित विकास होगा.
डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती, मेयर, हावड़ा
उपचुनाव में रिगिंग की जीत हुई है. मतदाताओं के अधिकार को छीना गया है. लोकतंत्र की हत्या हुई है.
विप्लव मजूमदार, जिला माकपा सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें