कोलकाता. कड़ी सुरक्षा के बावजूद अलीपुर सेंट्रल जेल से एक विचाराधीन कैदी भाग निकला. घटना गुरुवार शाम को अलीपुर सेंट्रल जेल की है. फरार कैदी का नाम आजाद अली (21) है. वह दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला का रहने वाला है. अलीपुर जेल सूत्रों के मुताबिक, चोरी के आरोप में महेशतल्ला थाने की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
गत सात अक्तूबर को उसे अलीपुर सेंट्रल जेल में लाया गया था, वहां के आमदानी वार्ड के पांच नंबर सेल में रखा गया था. इसके बाद से वह अलीपुर सेंट्रल जेल में विचाराधीन कैदी के रूप में सजा काट रहा था. गुरुवार शाम चार बजे के करीब जेल के अंदर कैदियों की गिनती के दौरान उसका पता नहीं चल रहा था. इसके बाद उसकी तलाश शुरू हुई.
जेल के अंदर सभी वार्डों में तलाशी करने के बावजूद आजाद अली का कोई पता नहीं चला. इसके बाद उसके जेल से भागने का पता चला. खबर लिखे जाने तक जेल कर्मी जेल के अंदर विभिन्न वार्ड में उसे तलाशने की कोशिश में लगे हुए थे. वहीं दूसरी तरफ जेल के वरिष्ठ अधिकारी स्थानीय थाने में इसे लेकर शिकायत दर्ज करने की तैयारी कर रहे थे.