हालांकि शिक्षक पद पर नियुक्ति एसएससी व ग्रुप सी के पद पर नियुक्ति लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जायेगी, लेकिन ग्रुप डी के पद पर किस प्रकार से नियुक्ति होगी, इस बारे में राज्य सरकार ने असमंजस में थी. लेकिन अब राज्य सरकार ने ग्रुप डी के पद पर नियुक्ति के लिए उठ रही अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कर दिया है कि अब लोक सेवा आयोग (पीएससी) के माध्यम से ग्रुप डी स्टाफ की नियुक्तियां नहीं होगी.
इसके लिए राज्य सरकार ने विशेष भरती बोर्ड का गठन करने का फैसला किया है. गौरतलब है कि बंगाल को छोड़ कर अन्य राज्यों में ग्रुप डी पर नियुक्तियां लोक सेवा आयोग के माध्यम से नहीं होती हैं, सिर्फ बंगाल में लोक सेवा आयोग के माध्यम से ग्रुप डी में नियुक्ति की जाती है, इसलिए राज्य सरकार ने यहां भी इस प्रथा को बंद करने का निर्णय लिया है और लोक सेवा आयोग की बजाय ग्रुप डी पद पर नियुक्ति के लिए विशेष भरती बोर्ड का गठन करने जा रही है.