उल्लेखनीय है कि एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने 29 अक्तूबर को लालबाजार अभियान का आह्वान किया है. दोपहर 12 बजे सुबोध मल्लिक स्क्वायर से जुलूस निकल कर लालबाजार में कोलकाता पुलिस आयुक्त को ज्ञापन देगा.
हावड़ा में टैक्सी चालकों पर पुलिस का जुल्म बढ़ा है. इस संबंध में वे लोग हावड़ा पुलिस आयुक्त को पत्र देंगे. 31 अक्तूबर तक हावड़ा में लगभग 600 से 700 प्राइवेट नंबर की टैक्सियां तृणमूल कांग्रेस के नेताओं व पुलिस की सह से चल रही है. यदि इन पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तथा पुलिस का अत्याचार टैक्सी चालकों पर नहीं घटा, तो वे लोग तीन नवंबर से हावड़ा से टैक्सी बॉयकाट के लिए बाध्य होंगे.