मां, माटी और मानुष पर विश्वास करनेवाले लोग किसी भी परिस्थिति में समाज के कल्याण के लिए कार्य करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. इस अवसर पर पूर्व विधायक संजय बक्शी के अलावा पूर्व पार्षद राजकिशोर गुप्ता, पार्षदा मौसमी दे, स्वप्ना दास, पार्षदा एल्लोरा साहा, अशोक झा तथा समाजसेवी शांतिलाल जैन, विष्णु शर्मा, तपन राय, बनवारी लाल सोती, विनय दुबे, सुशील कोठारी, सुरेंद्र मूंधड़ा समेत अन्य समाज के लोगों ने हिस्सा लिया. मेगासिटी सिटीजन फोरम फॉर सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में कुल 106 लोगों ने रक्दान किया. रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
9 महिलाओं ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपने दायित्य को निभाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से सुनीता सिंह, पवन शर्मा, राजकुमार राठी, नंदलाल भारती, रमाशंकर सिंह सुभाष शर्मा, अर्जुन सिंह, पप्पू सिंह, दीपक बंका, बिजन साहा, विश्वनाथ साव, जगदीश पाण्डेय, देबाशीष मुखर्जी, मनोज जैन, बागेश मिश्रा, मनीष सोनकर, नरेंद्र सिंह, आनंद साहा, अमित साहा, पीयूष गुप्ता, गोविन्द शर्मा का योगदान रहा. इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओ के साथ प.ब.चंद्रवंशी क्षत्रिय समाज का सहयोग विशेष रूप से सराहनीय रहा.