Advertisement
जुर्माना नहीं देने पर काटी अंगुली
मालदा. सालिसी सभा के दौरान जुर्माने के रूप में 2500 रुपये नहीं देने के कारण बदमाशों ने किराने के कारोबार में लगे एक व्यवसायी की अंगुली काट दी. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे कालियाचक थाना के चरीअनंतपुर ग्राम पंचायत के मोहब्बतपुर गांव में घटी. बुरी तरह से घायल व्यवसायी अजीजुल शेख […]
मालदा. सालिसी सभा के दौरान जुर्माने के रूप में 2500 रुपये नहीं देने के कारण बदमाशों ने किराने के कारोबार में लगे एक व्यवसायी की अंगुली काट दी. यह सनसनीखेज घटना मंगलवार की रात करीब 9 बजे कालियाचक थाना के चरीअनंतपुर ग्राम पंचायत के मोहब्बतपुर गांव में घटी. बुरी तरह से घायल व्यवसायी अजीजुल शेख (40) को गंभीर स्थिति में मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भरती कराया गया है. बदमाशों न केवल उनकी अंगुली काटी, बल्कि जमकर मारपीट भी की. उसके सिर पर बुरी तरह से चोट के निशान हैं.
इस घटना के बाद घायल के परिवार वालों की ओर से मुख्य आरोपी मसूद शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ कालियाचक थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. हालांकि अभी तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर पायी है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मोहब्बतपुर स्टैंड के निकट फिटू शेख नामक एक व्यवसायी की इले्ट्रिरक की दुकान है. 18 सितंबर को उसकी दुकान में चोरी की घटना घटी थी. उसने इस चोरी के लिए स्थानीय दो युवकों सरीफुल शेख एवं मसूद शेख पर आरोप लगाया था. इतना ही नहीं, इस व्यवसायी ने दोनों से क्षतिपूर्ति की भी मांग की. इसको लेकर रात 8.30 बजे के करीब मोहब्बतपुर इलाके के एक स्कूल मैदान में सालिसी सभा का आयोजन किया गया. इसमें स्थानीय लोगों के अलावा सरीफुल शेख, मसूद शेख एवं उनके परिवार वाले तथा व्यवसायी फिटू शेख एवं उनके परिवार वाले भी मौजूद थे.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सालिसी सभा के दौरान सरीफुल शेख एवं मसूद ने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया. उसके बाद ही सालिसी सभा में उपस्थित लोगों ने दोनों को ढाई-ढाई हजार रुपये जुर्माना देने का फरमान सुनाया. दोनों को मिलकर कुल पांच हजार रुपये देने थे. उसके बाद सरीफुल की ओर से उसके चाचा तथा किराना व्यवसायी अजीजुल शेख ने ढाई हजार रुपये इलेक्ट्रिक व्यवसायी को दे दिये, लेकिन मसूद शेख ने जुर्माने की रकम भरने से इंकार कर दिया.
उसके बाद अजीजुल शेख ने उसे जुर्माने की रकम भरने के लिए बाध्य किया. दोनों के बीच कहा-सुनी शुरू हो गई. धीरे-धीरे मामले ने गंभीर रूप धारण कर लिया और दोनों के परिवार आपस में भिड़ गये. अजीजुल शेख के साथ मारपीट तो की ही गयी, उसके घर में भी तोड़फोड़ की गयी. इधर, घायल अजीजुल के भाई सत्तार शेख ने कहा है कि हमलोगों ने जुर्माने की रकम अदा कर दी, लेकिन दूसरे व्यक्ति ने जुुर्माना नहीं भरा. जब उसे जुमाने की रकम भरने के लिए कहा गया तो उसने मारपीट शुरू कर दी. कुल पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
क्या कहते हैं एसपी
दूसरी तरफ मालदा जिले के पुलिस अधीक्षक प्रसून्न बनर्जी का कहना है कि चोरी की घटना को लेकर कालियाचक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. दोनों ही पक्ष के लोग आपस में ही इस मामले को सुलझाना चाहते थे और उसी दौरान गड़बड़ी होने की खबर उन्हें मिली है. सालिसी सभा के दौरान क्या घटना घटी, उसकी जांच की जा रही है. अजीजुल शेख नामक एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश के आरोप में मसूद शेख सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है. सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस जोर-शोर से उनकी तलाश कर रही है.
अंगुली कांड: आरोपी नर्स को जमानत
बालुरघाट. कुछ महीने पहले बालुरघाट अस्पताल में एक नवजात शिशु के पट्टी काटने के क्रम में अंगुली काट देने वाली आरोपी नर्स राखी सरकार को आज जमानत मिल गयी है. वह पिछले करीब दो महीने से जेल में थी. आज बालुरघाट अदालत ने उसकी जमानत याचिका मंजूर कर ली और उसे जमानत दे दी है. इसके साथ ही उसकी रिहायी के लिए बालुरघाट में आंदोलन कर रही नर्सों ने भी अपना आंदोलन खत्म कर दिया है. अदालती सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद राखी सरकार को जेल से रिहा कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि बालुरघाट अस्पताल में एक नवजात शिशु के पट्टी काटने के क्रम में अंगुली काट देने का मामला सामने आया था. इसको लेकर बालुरघाट में काफी हंगामा हुआ था. स्वयं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हस्तपेक्ष करना पड़ा था. इस घटना के बाद से आरोपी नर्स राखी सरकार फरार हो गयी थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की और राखी सरकार की गिरफ्तारी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement