17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांदी पिस्तौल कांड के 24 घंटे बाद दो गिरफ्तार

कोलकाता. कांदी में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में पिस्तौल लेकर शामिल होने के अारोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पुलिस ने स्वत: शुरू किये मामले में पुलिस ने इमरान सैकत और गयाराम कैवर्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता सव्यसाची दत्त व […]

कोलकाता. कांदी में तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में पिस्तौल लेकर शामिल होने के अारोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद पुलिस ने स्वत: शुरू किये मामले में पुलिस ने इमरान सैकत और गयाराम कैवर्त को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी तृणमूल कार्यकर्ता सव्यसाची दत्त व माधव दास अब भी फरार है. पुलिस उनकी तलाश में उनके घरों की तलाशी ली है.
तृणमूल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मन्नान हुसैन ने गिरफ्तार लोगों को तृणमूल में शामिल होने से इनकार किया है. दूसरी ओर, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलूस की खबर मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जांच चल रही है. उन्हें जानकारी मिली है कि एक टीवी चैनल योजनाबद्ध तरीकी से रुपये देकर कुछ लोगों को जुलूस में शामिल किया गया था. साजिश रचना भी अपराध है. यदि जांच के दौरान यह सच पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी, लेकिन जिन लोगों ने बंद के दौरान पुलिस को पत्थर मारा था. उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. कांदी के विधायक अपूर्व सरकार ने कहा कि मुख्यमंत्री कह रही हैं कि जांच चल रही है. प्रशासनिक कार्रवाई की जा रही है. फिर वह कैसे कह रही हैं कि एक चैनल ने लोगों को जुलूस में घुसाया था, तो फिर जांच की क्या जरूरत है. दूसरी ओर, इसके पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को लेकर वाममोरचा व कांग्रेस के विधायकों ने अलग-अलग विधानसभा की कार्रवाई का वाकआउट किया.
सूर्यकांत ने किया कटाक्ष
विपक्ष के नेता डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री यह जांच करायेंगी कि विधानसभा में वाम मोरचा के विधायक असली या नकली पिस्तौल लेकर आये थे, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के जुलूस में समर्थक पिस्तौल लेकर शामिल हो रहे हैं. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है. उन लोगों के विधानसभा में रहते हुए मुख्यमंत्री का वक्तव्य देने का साहस नहीं था. वह उनलोगों से भयभीत हो रही हैं.
मानस ने कांदी के एसपी को निलंबित करने की मांग की
दूसरी ओर, कांग्रेस विधायक दल के नेता मोहम्मद सोहराब ने कहा कि रंग देकर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. कांग्रेस विधायक मानस रंजन भुइयां ने कहा कि यह पूरी तरह से जंगलराज में बदल गया है. पहले बिहार और उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होती थी, लेकिन अब पश्चिम बंगाल ने अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश और बिहार को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक व कांदी के आइसी को निलंबित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि सबंग में छात्र हत्या के मामले में छात्र परिषद के समर्थकों को ही गिरफ्तार किया गया है. वहां के पुलिस अधीक्षक को तृणमूल में शामिल कर लेना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें