अमिय ने अपने भाई शिशिर को 18 नवंबर, 1949 को यह पत्र लिखा जो लंदन में रहते थे. पत्र के अनुसार, ‘‘हम 16 एमएम के करीब शॉर्टवेव पर इस प्रसारण को प्राप्त कर रहे हैं. इसमें केवल इतना कहा जाता है कि नेता सुभाष चंद्र बोस ट्रांसमीटर….बोलना चाहता है. घंटों तक यह वाक्य दोहराया जाता है. हमें पता नहीं कि यह कहां से आ रहा है, क्योंकि इसकी घोषणा नहीं की गयी. गोपनीय फाइलों के अनुसार कोलकाता पुलिस के खुफिया ब्यूरो ने एक सरकारी आदेश के बाद पत्र को बीच में रोक दिया था.
Advertisement
1949 में रेडियो पर कुछ बोलना चाहते थे नेताजी
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों में से एक में खुलासा हुआ है कि नेताजी के भतीजे अमिय नाथ बोस ने अपने भाई को 1949 में एक पत्र लिख कर कहा था कि पिछले एक महीने से रेडियो पर अजीब सा प्रसारण सुनने को मिल रहा […]
कोलकाता. राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक की गयीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी गोपनीय फाइलों में से एक में खुलासा हुआ है कि नेताजी के भतीजे अमिय नाथ बोस ने अपने भाई को 1949 में एक पत्र लिख कर कहा था कि पिछले एक महीने से रेडियो पर अजीब सा प्रसारण सुनने को मिल रहा है. इसमें केवल कहा जाता है, नेता सुभाष चंद्र ट्रांसमीटर.. बोलना चाहता है.
नेताजी से जुड़ी फाइलों को केंद्र सरकार करे सार्वजनिक : कोलकाता. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा कि केंद्र सरकार को भी नेताजी से जुड़ी फाइलों को सार्वजनिक कर देनी चाहिए. लोगों को पूरी सच्चाई जानने का अधिकार है. पूर्ववर्ती वाममोरचा के सत्ता में रहने के दौरान नेताजी की फाइलों को क्यों नहीं सार्वजनिक किये जाने के प्रश्न पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement