28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार निदेशकों को 5 दिनों की ट्रांजिट रिमांड

कोलकाता. बाजार से अवैध तरीके से निवेशकों से रुपये उठाने के आरोप में सीबीआइ ने शुक्रवार शाम को रोजवैली समूह के दो अधिकारी शिवमय दत्त और अशोक कुमार साहा को गिरफ्तार किया था. शनिवार को दोनों अधिकारियों को विधाननगर कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने दोनों को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज […]

कोलकाता. बाजार से अवैध तरीके से निवेशकों से रुपये उठाने के आरोप में सीबीआइ ने शुक्रवार शाम को रोजवैली समूह के दो अधिकारी शिवमय दत्त और अशोक कुमार साहा को गिरफ्तार किया था.
शनिवार को दोनों अधिकारियों को विधाननगर कोर्ट में पेश करने पर न्यायाधीश ने दोनों को पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया. अदालत सूत्रों के मुताबिक रोजवैली के निदेशक गौतम कुंडू की गिरफ्तारी के बाद शिवमय दत्त ने कंपनी की पूरी बागडोर अपने हाथ में ले ली थी. गौतम कुंडू की गिरफ्तारी के बाद बाजार से रुपये उठाना और कंपनी के रुपये को साइड करने में शिवमय दत्त पूर्ण तरीके से जुड़े थे. इसमें अशोक कुमार साहा उनकी मदद कर रहे थे.
हाल ही में ओडिशा के भुवनेश्वर में इन दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गयी थी. इस आधार पर सीबीआइ ने दोनों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. बाजार से उठाये गये कंपनी के करोड़ों रुपये कहां है और वह किनके पास है, इन सवालों के जवाब जानने के लिए उन्हें सीबीआइ ने गिरफ्तार किया था. सीबीआइ की तरफ से दोनों को भुवनेश्वर में दर्ज मामले की जांच के सिलसिले में ओडिशा ले जाने की बात कही गयी. वहां स्थानीय कोर्ट में पेश करने के बाद अपने हिरासत में लेकर दोनों से पूछताछ कर उन्हें लेकर रुपये बरामद करने के सिलसिले में छापेमारी करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें