Advertisement
30 को परिवहन भवन अभियान
कोलकाता : राज्य सरकार की टैक्सी चालक व परिवहन श्रमिक विरोधी नीति व 12 सूत्री मांगों के समर्थन में टैक्सी संगठनों एटक, सीटू व बीटीए ने 30 सितंबर को परिवहन भवन अभियान का आह्वान किया है. गुरुवार को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक […]
कोलकाता : राज्य सरकार की टैक्सी चालक व परिवहन श्रमिक विरोधी नीति व 12 सूत्री मांगों के समर्थन में टैक्सी संगठनों एटक, सीटू व बीटीए ने 30 सितंबर को परिवहन भवन अभियान का आह्वान किया है.
गुरुवार को एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने राज्य के परिवहन सचिव अलापन बंद्योपाध्याय को पत्र लिखा. इस पत्र में श्री श्रीवास्तव ने कहा कि टैक्सी चालकों की समस्याओं व 12 सूत्री मांगों को लेकर एटक, सीटू व बीटीए के नेता आपसे मुलाकात करना चाहते हैं.
वे लोग चाहते हैं कि 24 सितंबर तक परिवहन सचिव टैक्सी संगठनों के साथ बैठक करें. यदि परिवहन सचिव ने ऐसा नहीं किया, तो वे लोग 30 सितंबर को परिवहन भवन अभियान करेंगे और यदि इसके बाद भी कोई कदम नहीं उठाया गया, तो वे लोग फिर से टैक्सी हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे.
दूसरी ओर, शुक्रवार को एटक, सीटू व बीटीए की एटक कार्यालय में बैठक होगी. उस बैठक में आगे के आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी तथा आंदोलन की घोषणा की जायेगी. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि वेस्ट बंगाल टैक्सी ड्राइवर यूनियन ने सुझाव दिया कि पूर्व की तरह ही टैक्सी ड्राइवरों के लाइसेंस जारी करने की पद्धति ऑनलाइन टेस्ट के साथ जारी रहे.
पब्लिक वेहिक्लस विभाग में भ्रष्टाचार पर रोक लगे. सात अगस्त के आंदोलन के दौरान किये गये मामले वापस लिये जाये तथा टैक्सी किराया व वेटिंग शुल्क बडायी जाये. इसके साथ ही ओला, उबेर, मेरू जैसे कैब्स के किराये सरकार निर्धारित करें तथा सरकार उन पर नियंत्रण रखें.
महानगर में सभी जगह टैक्सी पार्किंग बनें तथा हावड़ा व अन्य इलाकों में पुलिस जुल्म समाप्त हो. उन्होंने कहा कि वे लोग राज्य सरकार के साथ बातचीत करना चाहते हैं, लेकिन परिवहन विभाग चुप्पी साधे हुए है. ऐसी स्थिति में उन लोगों के पास आंदोलन के सिवा कोई विकल्प नहीं बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement