Advertisement
महिला रेल यात्री से दुर्व्यवहार व जबरदस्ती रुपये छीने
टिकट कलेक्टर पर लगा आरोप, जीआरपी में पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज मालदा/कोलकाता. एक महिला रेल यात्री के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. वैध टिकट रहने के बावजूद महिला के साथ दुर्व्यवहार व जबरदस्ती उसका पांच हजार रुपये छीन लिये जाने का आरोप रेलवे की एक महिला टिकट कलेक्टर समेत पांच लोगों पर […]
टिकट कलेक्टर पर लगा आरोप, जीआरपी में पांच के खिलाफ शिकायत दर्ज
मालदा/कोलकाता. एक महिला रेल यात्री के साथ ज्यादती का मामला सामने आया है. वैध टिकट रहने के बावजूद महिला के साथ दुर्व्यवहार व जबरदस्ती उसका पांच हजार रुपये छीन लिये जाने का आरोप रेलवे की एक महिला टिकट कलेक्टर समेत पांच लोगों पर लगा है. घटना आज तड़के मालदा स्टेशन पर घटी.
पूरे मामले को दबाने के लिए मालदा डिवीजन के रेलवे प्रबंधन जुट गया है.पूर्व रेलवे के मालदा डिवीजन के रेलवे कॉमर्शियल मैनेजर शांतनु चक्रवर्ती ने बताया कि उन्हें इस घटना की खबर मिली है. उन्होंने बताया कि महिला यात्री के पास ई-टिकट था, लेकिन उसके पास असली पहचान पत्र नहीं था. इसलिए रेलवे के नियमानुसार उसपर जुर्माना लगाया गया. जुर्माना नहीं भर पाने के कारण महिला यात्री ने रेलवे कर्मचारियों पर यह आरोप लगाया है. इस बारे में मालदा टाउन स्टेशन के चीफ टिकट इंसपेक्टर से रिपोर्ट मांगी गयी है.
रेलवे पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आज तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास गुवाहाटी जाने वाली अप ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से 40 वर्षीय एक महिला यात्री व उसका 17 वर्षीय बेटा मालदा टाउन स्टेशन पर उतरे. स्टेशन से बाहर निकलते वक्त महिला टिकट कलेक्टर झुंपा चाकी महिला यात्री व उसके बेटे का टिकट देखना चाहा. दोनों का रेलवे ई-टिकट था.
टिकट कलेक्टर ने टिकट देखने के बाद असली पहचान पत्र देखना चाहा तो महिला ने बताया कि उसके पास असली पहचान पत्र नहीं है. पहचान पत्र की जेरॉक्स कॉपी है. टिकट कलेक्टर ने जेरॉक्स पहचान पत्र के जाली होने का दावा किया. इसके बाद यात्री व टिकट कलेक्टर के बीच तर्क -वितर्क शुरू हो गया.
महिला यात्री ने बताया कि टिकट कलेक्टर व वहां मौजूद रेलवे के कुछ लोगों ने उनके साथ धक्कामुक्की की और स्टेशन में मौजूद एक कमरे के अंदर बंद कर दिया. 1200 रुपये जुर्माना लगाया गया. रुपये नहीं देने पर उनलोगों ने मेरा बैग खोल लिया और पांच हजार रुपये छीन लिये.
बाद में महिला यात्री ने स्टेशन से निकल कर पूरी घटना की जानकारी अपने घरवालों को दी. फोन मिलने के बाद आज सुबह सात बजे के आसपास महिला के घरवाले बुनियादपुर से असली पहचान पत्र लेकर पहुंच गये. महिला ने आगे बताया कि 10 साल पहले उसके पति की मौत हो गयी थी. वह पिछले 12 सालों से दिल्ली के गुड़गांव में नौकरानी का काम करती है. वहां उसका बेटा भी पढ़ता है. दिल्ली से वह लोग ब्रह्मपुत्र मेल से आ रहे थे.
महिला यात्री का कहना है कि दिल्ली से मालदा तक सफर में कोई परेशानी नहंी है. सभी टिकट चेकरों को उनलोगों ने ई-टिकट व पहचान पत्र का जिरॉक्स दिखाया था, लेकिन मालदा टाउन स्टेशन पहुंचने के बाद महिला टिकट कलेक्टर ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. टाउन स्टेशन के जीआरपी के पास महिला टिकट परीक्षक समेत पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement