21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी दफ्तर के बाहर कांस्टेबल को मारा चाकू

कांस्टेबल की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती लोगों ने किया आरोपी को न्यू मार्केट थाने के हवाले कोलकाता. महानगर के एक पुलिस उपायुक्त (डीसी) के दफ्तर के बाहर एक सिरफिरे युवक ने एक कांस्टेबल के पेट में चाकू घोंप कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना मध्य कोलकाता के डीसी (सेंट्रल विभाग) वास्तव वैद्य […]

कांस्टेबल की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
लोगों ने किया आरोपी को न्यू मार्केट थाने के हवाले
कोलकाता. महानगर के एक पुलिस उपायुक्त (डीसी) के दफ्तर के बाहर एक सिरफिरे युवक ने एक कांस्टेबल के पेट में चाकू घोंप कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया. घटना मध्य कोलकाता के डीसी (सेंट्रल विभाग) वास्तव वैद्य के दफ्तर के बाहर बुधवार दोपहर 1.50 के करीब की है. आरोपी युवक का नाम मोहम्मद अलीम (18) है. वहीं पीड़ित कांस्टेबल का नाम तरूण कुमार दत्ता (35) है.
उसकी पोस्टिंग जोड़ासाको थाने में है, लेकिन हाल ही में कुछ दिन पहले उसे डीसी सेंट्रल ऑफिस के डीआरओ विभाग में ड्यूटी पर रखा गया था. घटना के बाद मोहम्मद अलीम को आसपास के लोगों ने पकड़ कर न्यू मार्केट थाने के हवाले कर दिया. उसके पास से पुलिस ने धारदार चाकू को भी जब्त कर लिया है. गुरुवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश किया जायेगा.
क्या था मामला
घटना की प्राथमिक जांच में लोगों ने पुलिस को बताया कि दोपहर 1.30 बजे के करीब पीड़ित कांस्टेबल तरुण कुमार दत्ता डीसी दफ्तर से बाहर निकले थे. इसी समय गेट के बाहर उन्होंने एक युवक को अपने साथ धारदार पांच इंच का चाकू लेकर खड़ा देखा. तरुण ने युवक को इतना लंबा चाकू खुलेआम लोगों के सामने प्रदर्शित नहीं कर चाकू को अंदर रखने को कहा, इसी पर युवक भड़क गया अौर उस कांस्टेबल के पेट में उसी धारदार चाकू से प्रहार कर उसे जख्मी कर दिया. शरीर से अतिरिक्त खून बहने के कारण वह वहीं सड़क पर अचेत होकर गिर पड़ा. इसके बाद आसपास के लोगों ने साहस दिखा कर युवक को पकड़ कर अन्य सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. इसके बाद उसे न्यू मार्केट थाने के हवाले कर दिया.
घर से डांट मिलने के बाद से था गुस्से में
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक सोदपुर का रहनेवाला है. घटना की जानकारी उसके पिता को देने पर प्राथमिक पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह चांदनी चौक इलाके में मुटिया का काम करते है. कभी-कभी उनका बेटा भी मुटिया का काम उनके साथ चांदनी चौक इलाके में करता था. मंगलवार रात को उसे घर में काफी डांट मिली थी, इसके बाद से वह घर से भाग गया था. इसके बाद बुधवार को उसके बेटे की इस हरकत की शिकायत उन्हें पुलिस से मिली.
वहीं प्राथमिक पूछताछ में अलीम ने पुलिस को बताया कि वह पहले से गुस्से में था और कांस्बेटल की बातों से उसका दिमाग और भी गरम हो गया. इसके कारण उसने चाकू से प्रहार किया. पुलिस को अलीम के पिता ने बेटे की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें