Advertisement
बैंक को लगाया 13 लाख का चूना
फर्जी कागजात से लोन पास करवा खरीदी कार कोलकाता : फर्जी कागजात के जरिये बैंक को 13 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने अमित सरकार (35) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे कसबा इलाके के एक शरत घोष गार्डेन रोड से दबोचा गया. धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद […]
फर्जी कागजात से लोन पास करवा खरीदी कार
कोलकाता : फर्जी कागजात के जरिये बैंक को 13 लाख रुपये का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने अमित सरकार (35) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसे कसबा इलाके के एक शरत घोष गार्डेन रोड से दबोचा गया. धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद पाटुली थाने में बैंक की तरफ से इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच के दौरान उसे उसके इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी इसके पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है.
कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि अमित ने कीमती कार खरीदने के पहले कसबा के चंद्राणी टावर में स्थित एक शोरूम के नाम पर नकली कागजात बना लिये. इस कागजात में लिखा था कि बैंक से लोन मिलने के पहले के रकम को शोरूम को चुका दिया गया है.
इस कागजात को लेकर वह पाटुली इलाके के सरकारी बैंक में गया और उस कागजात के जरिये 13 लाख रुपये का लोन का पास करवा लिया. बैंक की लापरवाही यह थी कि लोन देने के पहले उन कागजात की जांच नहीं की गयी. इधर शोरूम के नाम पर जारी लोन के रकम को कैश करवा कर अमित ने शोरूम से कार निकलवा लिया.
इधर लोन की किस्त जमा नहीं होने पर बैंक ने जांच शुरू की तो ठगी का खुलासा हुआ. इसके बाद पाटुली थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी. गिरफ्तार आरोपी ने इसके पहले और कहां-कहां ठगी की है, उससे पूछताछ हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement