27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी की हत्या शव खाल में मिला

हावड़ा. गुरुवार शाम से लापता एक व्यवसायी का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गयी. व्यापारी की हत्या कर शव को एक खाल में फेंक दिया गया था. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत बोन्ना पाड़ा इलाके की है. मृतक का नाम पंचानन नस्कर (55) है. इस मामले में पुलिस ने स्थानीय एक युवक मुन्ना नस्कर […]

हावड़ा. गुरुवार शाम से लापता एक व्यवसायी का शव मिलने से इलाके में खलबली मच गयी. व्यापारी की हत्या कर शव को एक खाल में फेंक दिया गया था. घटना डोमजूर थाना अंतर्गत बोन्ना पाड़ा इलाके की है. मृतक का नाम पंचानन नस्कर (55) है. इस मामले में पुलिस ने स्थानीय एक युवक मुन्ना नस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मुन्ना ने ही व्यापारी की हत्या की है. पुलिस ने बताया कि मृतक का चेहरा पूरी तरह बिगड़ा हुआ था. शव को देख कर लग रहा है कि किसी भारी पत्थर से उसे मारा गया है.


जानकारी के अनुसार, पंचानन नस्कर का टाली व बालू का व्यवसाय था. कुछ महीने पहले उन्होंने मुन्ना को 15 हजार रुपये उधार दिये थे. पिछले कुछ दिनों से वो मुन्ना से उधार का रुपये मांग रहे थे.

इसी को लेकर दोनों के बीच बहस भी हुई थी. गुरुवार शाम पंचानन घर से निकले, लेकिन रात को वापस नहीं लौटे. थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गयी. शुक्रवार सुबह सरस्वती खाल में उनका रक्त रंजित शव पाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुन्ना ने बदले की भावना से व्यापारी की हत्या कर शव को पास के खाल में फेंक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें