कोलकाता. खुद को बैंक अधिकारी बता कर एक व्यक्ति ने कलकत्ता हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज को फोन कर उनसे एटीएम कार्ड नंबर व पिन मांग कर ठगी करने की कोशिश की. हालांकि फोन करने वाले के इरादे को पहले से भांप लेने के कारण उन्होंने कोई भी जानकारी नहीं दी और इसकी शिकायत तिलजला थाने में दर्ज करायी.
घटना तिलजला इलाके के सीएन राॅय रोड में सोमवार दोपहर की है. शिकायत करने वाली जज का नाम अनिंदिता रॉय सरस्वती है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और खुद को बैंक का अधिकारी बताया. फोन करने वाले ने कहा कि एटीएम पिन लेने के बाद कार्ड को ब्लॉक करने से रोका जा सकता है.
फोन करने वाले के ठगी के इरादे को भांप कर उन्होंने फोन काटा और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तिलजला थाने में शिकायत दर्ज करा दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.