Advertisement
अब सीआइडी करेगी टेट मामले की जांच
कोलकाता: राज्यभर में 30 अगस्त को होने वाली टेट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद पूरे राज्य में टेट की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. प्रश्नपत्र लीक होने के जांच की जिम्मेदारी रविवार को राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली. रविवार […]
कोलकाता: राज्यभर में 30 अगस्त को होने वाली टेट की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने की खबर के बाद पूरे राज्य में टेट की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी. प्रश्नपत्र लीक होने के जांच की जिम्मेदारी रविवार को राज्य पुलिस के सीआइडी की टीम ने पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली. रविवार को सीआइडी के अधिकारी इस मामले की जांच के सिलसिले में सभी तैयारी पूरी कर लिये है. अब सोमवार से सीआइडी की टीम इसकी जांच शुरू करेगी.
अब तक डाक विभाग के कर्मियों पर लापरवाही बरतने के कारण यह घटना घटने का अारोप लग रहा है. अब सीआइडी के लिए इसकी जांच एक बड़ी चुनौती साबित होगी. बताया जा रहा है कि इसके पहले आइटीआइ के प्रश्नपत्र लीक मामले की जांच में सीआइडी के जांच की गति व इससे जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से टेट की परीक्षा की जांच को भी सीआइडी से कराने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement