उन्होंने कहा कि नवान्न अभियान के दौरान डफरिन रोड में माकपा कर्मियों ने पहला बेरिकोड तोड़ा, उसके बावजूद उन्हें समझाने की कोशिश की गयी. दूसरे बेरिकेड को भी तोड़कर समर्थक आगे आने लगे, इस पर भी संयम बरतते हुए उन्हें वापस जाने को कहा गया. इसके बाद ही माकपा समर्थक गुस्से में आ गये और पुलिस पर ईट व पत्थर फेंकने लगे. इतना ही नहीं सड़क किनारे रखे बांस से भी पुलिसवालों को लक्ष्य कर प्रहार करना शुरू कर दिया.
Advertisement
आत्मरक्षा व हालात काबू के लिए लाठीचार्ज : पुलिस
कोलकाता. माकपा के नवान्न अभियान के दौरान धर्मतल्ला के डफरिन रोड व टर्फ व्यू में गुरुवार को माकपा कर्मियों के उपर लाठीचार्ज को लेकर लालबाजार में एक संवाददाता सम्मेलन कर कोलकाता पुलिस ने अपना पक्ष रखा. डफरिन रोड में सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात ज्वायंट सीपी (ट्रैफिक) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पुलिस ने पूरे […]
कोलकाता. माकपा के नवान्न अभियान के दौरान धर्मतल्ला के डफरिन रोड व टर्फ व्यू में गुरुवार को माकपा कर्मियों के उपर लाठीचार्ज को लेकर लालबाजार में एक संवाददाता सम्मेलन कर कोलकाता पुलिस ने अपना पक्ष रखा. डफरिन रोड में सुरक्षा की ड्यूटी में तैनात ज्वायंट सीपी (ट्रैफिक) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि पुलिस ने पूरे सभा के दौरान संयम बरतते हुए सुचारू रुप से सभा को संगठित करने का प्रयास किया.
30 पुिलसकर्मी हुए घायल : संयुक्त आयक्त (मुख्यालय) वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि स्थिति को काबू से बाहर जाते देख पुलिस ने समर्थकों को खदेड़ने के लिए उन पर लाठीचार्ज किया. पथराव में पुलिस के कुल 25 से 30 कर्मी घायल हुए है. इसमें 12 वरिष्ठ अधिकारी व 10 सर्जेंट के अलावा महिला पुलिस व कांस्टेबल घायल हुए है. सभी का महानगर के तीन अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस घटना में पुलिस की चार गाड़ियों को भी तोड़ा गया है. पुलिस ने पूरे मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मैदान थाने में इसकी शिकायत दर्ज कर पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement