उन्होंने कहा कि नक्सल आंदोलन में भी इतनी विश्रृंखला नहीं थी, प्रेसिडेंसी में जिस तरह से आंदोलन हो रहा है. उससे वह खुश नहीं है. श्री अल्तमश ने हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन कोलकाता की ओर से हेरिटेज लॉ कॉलेज के शिलान्यास के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.
Advertisement
शिक्षा और राजनीति को अलग रखें : अल्तमश
कोलकाता. सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन को नक्सल आंदोलन से तुलना करते हुए कहा कि शिक्षा को राजनीति से अलग रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस तरह के आंदोलन का समर्थन नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि नक्सल आंदोलन में भी इतनी […]
कोलकाता. सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अल्तमश कबीर ने प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में छात्रों के आंदोलन को नक्सल आंदोलन से तुलना करते हुए कहा कि शिक्षा को राजनीति से अलग रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह कभी भी इस तरह के आंदोलन का समर्थन नहीं कर सकते हैं.
बाहरी छात्र फैला रहे हैं अपसंस्कृति : पार्थ
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि अनुराधा लोहिया प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की कुलपति हैं और रहेंगी. कुछ बाहर के छात्र इस तरह के अपसंस्कृतियुक्त आंदोलन कर रहे हैं. यह वास्तव में संस्कृति बनाम अपसंस्कृति का अांदोलन है. इस अवसर पर हेरिटेज लॉ कॉलेज के प्रभारी प्रोफेसर शांतनु मित्रा, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के कार्यकारी निदेशक प्रबीर राय, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीइओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज बिजनेस स्कूल कोलकाता के सलाहाकार केके चौधरी, कल्याण भारती ट्रस्ट के सलाहकार बीबी पैरा व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement