Advertisement
आज से पुरुष यात्रियों के लिए मातृभूमि लोकल के दरवाजे बंद
कोलकाता: मातृभूमि लेडीज स्पेशल इएमयू लोकल ट्रेनों में आज से पुरूष यात्री यात्रा नहीं कर पायेंगे. रेलमंत्री सुरेश प्रभु के आदेश के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने रविवार को नये आदेश संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को जारी की गयी अधिसूचना जिसमें मातृभूमि लेडिस स्पेशल ट्रेनों की कुछ बोगियों […]
कोलकाता: मातृभूमि लेडीज स्पेशल इएमयू लोकल ट्रेनों में आज से पुरूष यात्री यात्रा नहीं कर पायेंगे. रेलमंत्री सुरेश प्रभु के आदेश के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने रविवार को नये आदेश संबंधी अधिसूचना जारी कर दी. पूर्व रेलवे प्रशासन द्वारा 14 अगस्त को जारी की गयी अधिसूचना जिसमें मातृभूमि लेडिस स्पेशल ट्रेनों की कुछ बोगियों में पुरूष यात्रियों को यात्रा करनेे की सुविधा दी गयी थी वह सोमवार से रद्द हो जायेगी.
नयी सूचना के मद्देनजर सोमवार को हावड़ा और सियालदह से रवाना होने वाली मातृभूमि लेडिस स्पेशल में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रेलवे प्रशासन ने भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे राजकीय पुलिस की तैनाती की है. रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लेडिस स्पेशन की प्रत्येक बोगियों में चार-चार की संख्या में महिला व पुरूष कांस्टेबलों की तैनाती की जा रही है.
इसके साथ ही जिस स्टेशन पर मातृभूमि स्पेशल का ठहराव होगा वहां पहले से ही भारी संख्या में सुरक्षा कमिर्यों को तैनात किया गया है.
गौरतलब है कि 14 अगस्त को रेलवे प्रशासन ने कम महिला यात्रियों की संख्या और रेलवे को हो रहे राजस्व के घाटे को आधार बना कर मातृभूमि लेडिस स्पेशल इएमयू लोकल ट्रेन की कुछ बोगियों में पुरूष यात्रियों को यात्रा की अनुमति देने का फैसला किया था. फैसले के अनुसार 12 बोगी वाली मातृभूमि इएमयू ट्रेन की मध्य छह बोगियों में पुरुष यात्री यात्रा कर सकेंगे जबकि अंतिम और प्रथम बोगी बेंडरों के लिए, 10 कोच वाली मातृभूमि इएमयू लोकल की मध्य चार बोगियों में पुरुष यात्रियों के लिए अंतिम बोगी वेंडरों के लिए और 9 कोच वाली मातृभूमि लोकल में मध्य की तीन बोगियां पुरुष यात्रियों जबकि अंतिम बोगी वेंडरों को लिए एलार्ट कर दिया गया था.
महिला स्पेशल मातृभूमि लोकल में पुरुषों को यात्र की अनुमति दिये जाने के खिलाफ खड़दह स्टेशन पर महिला यात्रियों के प्रदर्शन के मद्देनजर पूर्व रेलवे प्रशासन ने अप/डाउन सियालदह-रानाघाट-सियालदह मातृभूमि महिला स्पेशल ट्रेन में पुरुष यात्रियों को सफर संबंधी अपने फैसले पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दिया. हालांकि इस दौरान अन्य रूटों सियालदह मेन, सेंट्रल और साउथ सेक्शन में चलने वाली मातृभूमि महिला स्पेशल इएमयू के निर्धारित बोगियों में पुरुष यात्री सफर कर सकेंगे. उक्त फैसले के लागू होने वाले दिन भी एकबार फिर महिला यात्रियों ने सियालदह मंडल में प्रदर्शन किया था.
इन ट्रेनों में भी नहीं घुस पायेंगे पुरुष यात्री
रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सियालदह मंडल की 33401/33402 सियालदह-बारासात-सियालदह, 31601/31602 सियालदह-रानाघाट-सियालदह, 31801/31802 सियालदह-कृष्णनगर जंक्शन – सियालदह, 33801/ 33802 सियालदह-बनगांव-सियालदह और हावड़ा मंडल की 37201/37202 हावड़ा -बैण्डेल-हावड़ा मातृभूमि लेडिस स्पेशल इएमयू लोकल ट्रेनों में सोमवार से पुरूष यात्री यात्रा नहीं कर सकेगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement