27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधीर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला

कोलकाता. पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इसमें मंगलवार को कांग्रेस के बंगाल बंद के दौरान चौधरी पर सरकारी अधिकारियों पर हमला करने एवं उन्हें काम करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर गैरजमानती […]

कोलकाता. पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. इसमें मंगलवार को कांग्रेस के बंगाल बंद के दौरान चौधरी पर सरकारी अधिकारियों पर हमला करने एवं उन्हें काम करने से रोकने का आरोप लगाया गया है. पुलिस का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर गैरजमानती धारा 307 (हत्या का प्रयास) एवं धारा 333 ( सरकारी कर्मी को काम से रोकने) के साथ-साथ कई अन्य जमानती धारा दायर कर उन पर मंगलवार के बंगाल बंद के दौरान सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाने एवं पुलिसकर्मियों की पिटाई करने का मामला दायर किया गया है.

इसके अलावा मुर्शिदाबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिलादित्य हाल्दार समेत 500 अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी बहरमपुर थाने में विभिन्न जमानती व गैर जमानती धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार को बंद के दौरान अधीर चौधरी ने आरोप लगाया था कि शांतिपूर्ण तरीके से बंगाल बंद में हिस्सा ले रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया है. पुलिस के इस कदम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह एक सोची समझी साजिश है.

तृणमूल सरकार उन्हें खत्म करने की साजिश रच रही है. चौधरी ने कहा कि पिछली वाम मोरचा सरकार ने भी ऐसा ही किया था. अब तृणमूल सरकार भी उसी रास्ते पर चल रही है, पर मैं डरनेवाला नहीं हूं.

किसी भी गलत काम के खिलाफ मैं अपना विरोध जारी रखूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें