कोलकाता. सारधा चिटफंड कंपनी मामले में जेल में बंद परिवहन मंत्री मदन मित्रा को छोड़ने की मांग को लेकर अब विधानसभा में भी पोस्टर व होर्डिंग लग गये हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर निगम ने महानगर में लगे सभी होर्डिंग व पोस्टर को हटा दिये थे, लेकिन अब विधानसभा में नये सिर से पोस्टर लगने से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की चिंता बढ़ गयी है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने ये पोस्टर नहीं लगाये हैं, बल्कि मदन मित्रा के समर्थकों ने पोस्टर व होर्डिंग लगाये हैं.
वहीं, अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मदन मित्रा ने इस प्रकार की घटना से इनकार करते हुए कहा है कि पोस्टर या होर्डिंग के संबंध में उनको कोई जानकारी नहीं है. विधनासभा में लगे पोस्टर में लिखा गया है कि आखिर मदन मित्रा को क्यों जेल में बंद कर के रखा गया है. इस मामले में और लोगों को क्यों नहीं गिरफ्तार किया जा रहा है. हालांकि विस अध्यक्ष विमान बनर्जी ने इन पोस्टर व होर्डिंग को हटाने का निर्देश दे दिया है.