27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बमों से थर्राया टेंगरा इलाका

इलाका दखल : तृणमूल के दो गुटों में झड़प, खूब चलीं लाठियां, फायरिंग कोलकाता : टेंगरा इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच काफी दिनों से चल रही वर्चस्व की लड़ाई मंगलवार दोपहर एक बड़ी घटना में तब्दील हो गयी. दोपहर 12.30 बजे के करीब तीन सौ से चार सौ की संख्या में इलाके […]

इलाका दखल : तृणमूल के दो गुटों में झड़प, खूब चलीं लाठियां, फायरिंग
कोलकाता : टेंगरा इलाके में तृणमूल के दो गुटों के बीच काफी दिनों से चल रही वर्चस्व की लड़ाई मंगलवार दोपहर एक बड़ी घटना में तब्दील हो गयी. दोपहर 12.30 बजे के करीब तीन सौ से चार सौ की संख्या में इलाके के तृणमूल के दो गुटों के समर्थक एक दूसरे को लक्ष्य कर गाली-गलौज के साथ मारपीट करने लगे.
दोनों गुटों के समर्थक एक-दूसरे के पर पथराव के साथ लाठी व बांस से मारपीट शुरू कर दिये. घटना टेंगरा इलाके के गोविंद खटिक रोड व वैशाली क्रॉसिंग में मंगलवार दोपहर 12.30 बजे की है. गुस्साए समर्थकों ने एक-दूसरे को लक्ष्य कर चार राउंड फायरिंग की. साथ ही इलाके में 8 से 10 बम भी फेंके गये. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टेंगरा थाने की पुलिस के अलावा विभागीय डीसी दफ्तर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स को इलाके में भेजने पर एक घंटे की मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य किया गया. इस घटना में टेंगरा थाने के एक सब इंस्पेक्टर का सिर फट गया. इसके अलावा दो कांस्टेबल भी जख्मी हुए हैं. घटना के बाद टेंगरा थाने में दोनों पक्ष के समर्थक एक-दूसरे के खिलाफ एफआइआर दर्ज किये हैं. वहीं पुलिस की तरफ से भी इलाके में तनाव की स्थिति फैलाने को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एक अलग एफआइआर दर्ज किया गया है.
सोमवार रात से शुरू हुआ था विवाद
इलाके के लोगों ने बताया कि टेंगरा इलाके के गोविंद खटिक रोड में एक मंदिर है. सोमवार को इलाके के लोग व महिलाएं इस मंदिर में जल चढ़ाने आते हैं. सोमवार को भी इलाके में कुछ महिलाएं यहां जल चढ़ाने आयी थीं. इसमें एक गुट के कुछ लोगों ने कुछ महिलाओं से छेड़खानी की थी. दूसरे गुट के समर्थकों ने इसका विरोध किया था. इसे लेकर सोमवार रात को कुछ समय के लिए झड़प हुई थी. पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हुआ.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर मंगलवार दोपहर को शुरू हुआ हंगामा
इलाके के लोगों का कहना है कि सोमवार रात के झमेले के बाद मंगलवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर इलाके के लोग थाने के समक्ष एकत्रित होने लगे. इस घटना को लेकर एक ही पार्टी के दो अलग गुट के समर्थक एक-दूसरे को गाली-गलौज कर आपस में उलझ पड़े. इसके बाद मामला बड़ा आकार ले लिया. दोनों पक्ष के तरफ से फायरिंग व बमबाजी की गयी. इसमें टेंगरा थाने के सब-इंस्पेक्टर अलिक काबासी समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. टेंगरा थाने के प्रभारी अालोक चौधरी के सामने ही एक के बाद एक दो बम फेंके गये.
क्या कहती है पुलिस
पूरे मामले में कोलकाता पुलिस के विशेष अतिरिक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि पिछली घटना को लेकर इलाके के दो स्थानीय बदमाशों के दो गुट मंगलवार को इलाका दखल के इरादे से आपस में उलझ पड़े थे. इस घटना की जानकारी मिलने के साथ ही विभागीय डीसी गौरव शर्मा के अलावा स्थानीय थाने के प्रभारी अालोक चौधरी के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भेज कर एक घंटे में स्थिति को सामान्य कर लिया गया. इस घटना को लेकर टेंगरा थाने में कुल तीन शिकायतें दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गयी है.
दो युवक हिरासत में, पूछताछ
इस मामले में इलाके में छापेमारी कर गुप्त जानकारी के आधार पर टेंगरा थाने की पुलिस ने राजेश और दीपक नामक दो गुटों के बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस का दावा है कि घटना के समय दोनों वारदात स्थल पर मौजूद थे और सीसीटीवी कैमरे में भी दिख रहे हैं. इनसे पूछताछ कर बाकी आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें