21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर के घर से कुल 20 करोड़ मिले

हावड़ा. नगर निगम के सब असिस्टेंट इंजीनियर प्रणब अधिकारी के घर शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई एंटी करप्शन ब्रांच की छापेमारी शनिवार सुबह 11 बजे खत्म हुई. तकरीबन 24 घंटे की इस मैराथन छापेमारी में इंजीनियर के घर से 20 करोड़ सात लाख 57 हजार रुपये बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान औसतन प्रत्येक घंटे […]

हावड़ा. नगर निगम के सब असिस्टेंट इंजीनियर प्रणब अधिकारी के घर शुक्रवार दोपहर से शुरू हुई एंटी करप्शन ब्रांच की छापेमारी शनिवार सुबह 11 बजे खत्म हुई. तकरीबन 24 घंटे की इस मैराथन छापेमारी में इंजीनियर के घर से 20 करोड़ सात लाख 57 हजार रुपये बरामद किये गये. छापेमारी के दौरान औसतन प्रत्येक घंटे में अधिकारियों को लगभग एक करोड़ रुपये हाथ लगे हैं. जानकारी के अनुसार, इंजीनियर ने ये सारे रुपये बॉक्स पलंग के अंदर और सोफा की गद्दी में छुपा कर रखे थे. इसके अलावा कमरे में पॉलिथीन बैग के अंदर भी रुपये रखे गये थे.

नकदी के अलावा सोने के बेशकीमती गहने भी जब्त किये हैं. गिरफ्तार आरोपी इंजीनियर प्रणब व उसके बेटे झुनु अधिकारी को शनिवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने पिता-पुत्र को सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. शनिनार सुबह 11.30 बजे एंटी करप्शन ब्रांच की यह छापेमारी पूरी हुई. दो बड़े ट्रंक, ट्राली बैग व बोरे में करोड़ों रुपये भरकर यह टीम मकान से बाहर निकली. 15 अगस्त को इंजीनियर के घर से जब्त हुए करोड़ों रुपये देखने के लिए उसके घर के बाहर लोगों की इस कदर भीड़ उमड़ी कि पुलिस को भीड़ काबू में करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
सोची समझी साजिश: आरोपी इंजीनियर की पत्नी कृष्णा अधिकारी ने कहा कि सोची-समझी साजिश के तहत उनके पति को फंसाया गया है. 20 करोड़ रुपये उनके घर पर नहीं थे. इतने रुपये कहां से आये, यह मुझे पता नहीं है. अधिकारी मेरे सारे गहने भी ले गये.
शनिवार रात हुई दूसरी छापेमारी: प्रणब अधिकारी के घर छापा मारने के बाद एंटी करप्शन ब्रांच की यह टीम निगम के अन्य इंजीनियर के घर पहुंची लेकिन यहां अधिकारियों को कुछ खास हाथ नहीं लगा. शनिवार रात बेलूड़ विधान पल्ली इलाके में हावड़ा निगम के सब असिस्टेंट इंजीनियर बासुदेव दास के घर एंटी करप्शन ब्रांच की टीम पहुंची. घंटों की इस तलाशी में अधिकारियों को यहां नकदी हाथ नहीं लगी लेकिन बताया जा रहा है कि कुछ जरूरी दस्तावेज मिले हैं. इस छापेमारी के बाद बासुदेव दास की तबीयत बिगड़ने की खबर है.उन्होंने बताया कि वह प्रणब अधिकारी को जानते हैं लेकिन उनके साथ उनका कोई तालुल्क नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें