Advertisement
भारती तामांग को अग्रिम जमानत
दार्जिलिंग : गोरखा लीग की अध्यक्ष भारती तामांग की अग्रिम जमानत मंगलवार को स्थानीय न्यायालय ने मंजूर की है. विगत कुछ महीने पहले शहर के आरएन सिन्हा रोड से डेमोक्रेटिक फ्रंट ने प्रशासन की अनुमति के बगैर मौन जुलूस निकाला था. इसके आरोप में सदर थाना ने डेमोक्रेटिक फ्रंट के शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी […]
दार्जिलिंग : गोरखा लीग की अध्यक्ष भारती तामांग की अग्रिम जमानत मंगलवार को स्थानीय न्यायालय ने मंजूर की है. विगत कुछ महीने पहले शहर के आरएन सिन्हा रोड से डेमोक्रेटिक फ्रंट ने प्रशासन की अनुमति के बगैर मौन जुलूस निकाला था. इसके आरोप में सदर थाना ने डेमोक्रेटिक फ्रंट के शीर्ष नेताओं को नोटिस जारी कर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था.
डेमोक्रेटिक फ्रंट ने उक्त नोटिस के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन हाइकोर्ट द्वारा याचिका खारिज करने के बाद गोरखा लीग अध्यक्ष भारती तामांग ने पिछले दिनों स्थानीय न्यायालय में अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी. मंगलवार को उसी अर्जी पर सुनाई करते हुए न्यायाधीश ने भारती तामांग की अर्जी को स्वीकार करते हुए जमानत दे दी. इस बात की पुष्टि अधिवक्ता दुर्गा खरेल ने की है. दूसरी ओर, डेमोक्रेटिक फ्रंट के अन्य सदस्य भी एक-दो दिनों में अपनी जमानत की अर्जी देंगे. यह जानकारी गोरखा लीग के केंद्रीय उपाध्यक्ष लक्षमण प्रधान ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement