Advertisement
तीन लाख के जाली नोट बरामद
कोलकाता : जाली नोट के तस्करी की रोकथाम के लिए जबरदस्त अभियान चला रहे बीएसएफ को एक बार फिर कामयाबी मिली. बीएसएफ के जवानों ने मालदा जिला के वैष्णवनगर थानांतर्गत कुंबीरा गांव में एक विशेष अभियान चला कर भारी संख्या मात्र में जाली नोट बरामद किये. यह जाली नोट एक तस्कर के द्वारा कुंबीरा गांव […]
कोलकाता : जाली नोट के तस्करी की रोकथाम के लिए जबरदस्त अभियान चला रहे बीएसएफ को एक बार फिर कामयाबी मिली. बीएसएफ के जवानों ने मालदा जिला के वैष्णवनगर थानांतर्गत कुंबीरा गांव में एक विशेष अभियान चला कर भारी संख्या मात्र में जाली नोट बरामद किये.
यह जाली नोट एक तस्कर के द्वारा कुंबीरा गांव से तेलीपाड़ा गांव ले जाया जा रहा था. खुफिया सूचना के आधार पर दौलतपुर बॉर्डर आउट पोस्ट पर तैनात बीएसएफ की 20 वीं बटालियन के जवानों ने मंगलवार शाम तेलीपाड़ा घाट के पास अभियान चलाया. अभियान के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बीएसएफ के जवानों को देख कपड़े का एक थैला फेंक कर फरार हो गया.
उस थैले की तलाशी लेने पर उसमें से तीन लाख रुपये के जाली नोट बरामद हुए. बरामद जाली नोट को वैष्णवनगर पुलिस को सौंप दिया गया है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ इस वर्ष अब तक 17140500 रुपये के जाली नोट बरामद कर चुका है. जाली नोट की तस्करी के आरोप में बीएसएफ ने अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement