रविवार दोपहर को 12 बजे के करीब जब यहां वह काम के लिए आयी तो कमरा अंदर से बंद था. काफी आवाज लगाने के बावजूद वह दरवाजा नहीं खोले. इसके बाद आसपास के लोगों ने भी आवाज लगायी. जिसके बाद भी दरवाजा नहीं खुला, इसके बाद लोगों ने भवानीपुर थाने की पुलिस को इसकी खबर दी.
पुलिस ने उनके रिश्तेदारों को सूचित किया. इसके बाद उनकी मौजूदगी में खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर घुसने पर उन्हें कमरे में अचेत हालत में पाया. उनका आधा शरीर बिस्तर में पड़ा था, आधा शरीर बिस्तर के बाहर लटके हालत में था. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत बताया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि कमरे की हालत जस की तस है, इसके कारण चोरी या अन्य कोई घटना का अनुमान नहीं लगाया जा रहा. डॉक्टरों का प्राथमिक अनुमान है कि वयस्क होने के कारण हृदय गति रूकने से श्याम लाल की मौत हुई होगी.