17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्खीकांतपुर-नामखाना रूट में ट्रेन सेवा बाधित

कोलकाता: पॉवर सप्लाइ में आयी किसी तकनीकी खराबी के बाद सियालदह मंडल के साउथ सेक्शन लक्खीकांतपुर – नाखाना सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे से 9.45 बजे तक बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे अचानक लक्खीकांतपुर-नामखाना के मध्य पावर सप्लाई बंद हो गयी. पावर सप्लाइ बंद होने से सभी स्टेशनों […]

कोलकाता: पॉवर सप्लाइ में आयी किसी तकनीकी खराबी के बाद सियालदह मंडल के साउथ सेक्शन लक्खीकांतपुर – नाखाना सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन सुबह 6 बजे से 9.45 बजे तक बाधित रहा. मिली जानकारी के अनुसार सुबह 6 बजे अचानक लक्खीकांतपुर-नामखाना के मध्य पावर सप्लाई बंद हो गयी.

पावर सप्लाइ बंद होने से सभी स्टेशनों पर एक के बाद एक स्टेशन की कतार लगती गयी. हालांकि सुबह आठ बजे तक तो किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई, लेकिन 9 बजे के बाद विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी. दैनिक यात्रियों के गुस्से का शिकार अधिकारियों को होना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचे और करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अधिकारियों ने फिर से ट्रेन सेवा शुरू करायी. इस दौरान यात्रियों का विरोध का सामना करना पड़ा.

यात्रियों का प्रदर्शन
सियालदह मंडल के साउथ सेक्शन लक्खीकांतपुर – नाखाना सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहने के कारण यात्रियों ने प्रदर्शन किया. इस सेक्शन में करीब चार घंटों तक बिजली सेवा बाधित रही. गुस्साये दैनिक यात्रियों ने बारूईपुर, लक्खीकांतपुर और मथुरापुर स्टेशनों पर प्रदर्शन किया. यात्रियों का आरोप था कि रेलवे की र्दुव्‍यवस्था के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें