कोलकाता. तिलजला इलाके में सोमवार की रात को दो गुटों में हुए झमेले में तीन राउंड फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के दौरान उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि तिलजला इलाके के सापगाछी फर्स्ट लेन में आबिद हुसैन और आमिर हुसैन उर्फ मयना (50) के समर्थकों के बीच काफी विवाद हुआ था. इस झमेले में आबिद ने आमिर पर देर रात एक के बाद एक तीन राउंड फायरिंग की थी. पुलिस ने आबिद हुसैन (35) को गोली चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. वहां दोनों गुट के पांच से ज्यादा समर्थक घायल हुए थे, वहीं आमिर हुसैन के पैर में गोली चलने से उसे गंभीर हालत में चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाया गया था. तिलजला थाने की पुलिस ने अस्पताल में उसके बयान के बाद आबिद को गिरफ्तार किया था. घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है. लोगों का कहना है कि शनिवार को तिलजला इलाके में गोली चली थी, लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब तक कोई कारगर कदम नहीं उठाये. इसके कारण इस तरह की घटना एक सप्ताह के अंदर दोबारा घटी.
BREAKING NEWS
Advertisement
सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया गोली चलाने वाला आरोपी
कोलकाता. तिलजला इलाके में सोमवार की रात को दो गुटों में हुए झमेले में तीन राउंड फायरिंग करने के आरोप में गिरफ्तार व्यक्ति को मंगलवार को अलीपुर अदालत में पेश किया गया था. जहां सुनवाई के दौरान उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि तिलजला इलाके के सापगाछी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement