सब डिविजनल मजिस्ट्रेट देवांजन दास ने इस आइएएस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस मामले की जांच कर रही सीआइडी जरूरत पड़ने पर जेल में उनसे पूछताछ कर सकती है.
Advertisement
सिलीगुड़ी – जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण घोटाले में जुड़े होने के आरोप में हुए थे गिरफ्तार
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की एक अदालत ने मालदा जिले के पूर्व जिलाधिकारी गोदला किरन कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह 200 करोड़ रुपये के एक घोटाले में आरोपी हैं. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट देवांजन दास ने इस आइएएस अधिकारी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा […]
सिलीगुड़ी. सिलीगुड़ी की एक अदालत ने मालदा जिले के पूर्व जिलाधिकारी गोदला किरन कुमार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह 200 करोड़ रुपये के एक घोटाले में आरोपी हैं.
सरकारी वकील दीनानाथ महतो ने कहा कि कुमार ने पूछताछ के दौरान सीआइडी के साथ सहयोग किया. कुमार को सीआइडी ने सिलीगुड़ी – जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर 15 जुलाई को गिरफ्तार किया था. अदालत ने 16 जुलाई को उन्हें चार दिनों की सीआइडी हिरासत में भेजा था. 2005 बैच के आइएएस अधिकारी को आठ प्राथमीकियों में नामजद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement