कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता के तत्वावधान में सोमवार को तेरापंथ भवन (साउथ सभा) में ‘ कैरियर निभाने रिश्ते बाधक ‘ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मंडल की 17 जागरूक बहनों ने इसमें भाग लिया. सभी ने इसके पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं अपने प्रतिभा के बल पर कैरियर की ओर बढ़ रही हैं लेकिन लाखों रुपये की कमाई के बावजूद अगर अनमोल रिश्ते बिखर गये तो कहीं भी खुशियां नसीब नहीं हो पायेगी. एक बहन ने कहा कु आज युवा दुनिया की उड़ान भरते-भरते अपने संस्कारों व सांस्कृतिक परंपराओं को भूल गये हैं. विषय के विपक्ष में बोलते हुए बताया कि कैरियर रिश्ते निभाने में बाधक नहीं है सिर्फ आपसी समझौता, समझदारी, टाइम मैनेजमेंट, आदर-सम्मान की कला आनी चाहिए. इससे परिवार में आपसी तालमेल बना रहेगा, टूटते घर परिवार, तलाक की समस्या पर विशेष जोर दिया गया. बहनों ने भाव-विभोर करने वाली प्रस्तुति दी. मंडल की अध्यक्ष मंजू बैद ने आगंतुक बहनोें का स्वागत व अतिथियों को सम्मानित किया. स्नेहलता बैद व ताराजी महेश्वरी ने जज की भूमिका निभायी. ज्योति जैन – प्रथम, माली देवी संत्तती द्वितीय व नंदनी छाजेड़ तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम में 75 बहनें उपस्थित थीं. कार्यक्रम का कुशल संचालन मंडल की मंत्री संगीता सेखानी ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
कोलकाता. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल, कोलकाता के तत्वावधान में सोमवार को तेरापंथ भवन (साउथ सभा) में ‘ कैरियर निभाने रिश्ते बाधक ‘ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में मंडल की 17 जागरूक बहनों ने इसमें भाग लिया. सभी ने इसके पक्ष व विपक्ष में अपने-अपने विचार रखे. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement