Advertisement
पहल. सोमनाथ से मिले येचुरी, बांधे तारीफों के पुल, कहा अनुभव का मिलेगा लाभ
पानागढ़: माकपा पोलित ब्यूरो के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को अपने बीरभूम दौरे के पहले चरण में बोलपुर स्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. पार्टी से निष्कासन के बाद श्री चटर्जी की माकपा में वापसी को लेकर पहल हो रही है. श्री येचुरी ने दोपहर का भोजन भी […]
पानागढ़: माकपा पोलित ब्यूरो के महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को अपने बीरभूम दौरे के पहले चरण में बोलपुर स्थित पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. पार्टी से निष्कासन के बाद श्री चटर्जी की माकपा में वापसी को लेकर पहल हो रही है. श्री येचुरी ने दोपहर का भोजन भी उनके साथ किया. उनके साथ पार्टी नेता श्यामल चक्रवर्ती, जिला पार्टी सचिव डॉ रामचंद्र डोम भी उपस्थित थे.
परमाणु संधि मुद्दे पर सोमनाथ व वाम मोरचा का हुआ था टकराव
अमेरिका से परमाणु संधि करने के बाद वाम मोरचा ने यूपीए-1 सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था. उस समय श्री चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे. पार्टी ने उन्हें इस पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था, लेकिन श्री चटर्जी ने इसे गैर लोकतांत्रिक निर्णय बताते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद उन्हें माकपा ने पार्टी सदस्यता से निलंबित कर दिया था. बाद के संसदीय चुनाव में उन्हें टिकट भी नहीं मिला. राज्य में तृणमूल सरकार के गठन व वर्ष 2014 के संसदीय चुनाव में वाम मोरचा की बदहाल स्थिति के बाद श्री चटर्जी ने घर वापसी की पहल शुरू की. प्रकाश कारत के महासचिव रहने के कारण इसमें विलंब हो रहा था. लकिन श्री येचुरी के पार्टी महासचिव बनने के बाद घर वापसी की प्रक्रिया तेज हो गयी है. दोनों कई बार एक साथ एक मंच पर नजर आये हैं.
पार्टी के लिए ही हैं सोमनाथ दा
श्री चटर्जी से मुलाकात करने के बाद माकपा महासचिव श्री येचुरी ने कहा कि सोमनाथ दा पार्टी के लिए ही हैं. वह इससे कभी दूर नहीं जा सकते. वे दल की पसंद है. उनका अनुभव सदैव पार्टी हित में मार्गदर्शक का काम करेगा. वे पार्टी की विचारधारा से हमेशा जुड़े रहे हैं. उनके मार्गदर्शन से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
श्री चटर्जी ने कहा कि फिलहाल वह अस्वस्थ हैं. स्वस्थ होने के बाद ही वह इस मुद्दे पर सोचेंगे. हालांकि उन्होंने श्री येचुरी के दौरे को लेकर खुशी प्रकट की. इधर, बोलपुर में माकपा की जनसभा में सीताराम येचुरी के साथ मंच पर सोमनाथ चटर्जी भी मौजूद थे. सभा में श्री येचुरी ने केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों की जम कर आलोचना की. उन्होंने कहा कि भाजपा और तृणमूल में तालमेल हो चुका है. केंद्र सरकार के विधेयकों को पारित कराने में तृणमूल सहयोग करेगी. इसके बदले में ममता बनर्जी को सारधा घोटाले में सीबीआइ से उन्हें बचाया जायेगा. लेकिन इसके खिलाफ वाम मोरचा लगातार आंदोलन करेगा. सूत्रों के मुताबिक यहां से श्री येचुरी सात्ताेर गांव में पुलिसिया बर्बरता की शिकार हेतन्नुसा बीबी व उसके परिजनों से मुलाकात के लिए जानेवाले थे. लेकिन नहीं जा सके. चर्चा है कि हेतन्नुसा इस समय भाजपा नेताओं के करीब है. भाजपा नेता नहीं चाहते थे कि श्री येचुरी उनसे मिले. इस कारण उसे घर से अन्यत्र भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement