Advertisement
शहर में बाइकर्स गैंग का तांडव
ट्रैफिक कांस्टेबल को दिया धक्का हावड़ा : ट्रैफिक कानून को दरकिनार करते हुए बाइकर्स गैंग का तांडव शनिवार दोपहर इस कदर मचा कि सड़क के दोनों तरफ से गुजर रहे राहगीर आतंकित हो गये. बेलगाम बाइकों की गति देख पुलिसवाले भी परेशान दिखे, लेकिन बाइकों की गति इतनी अधिक थी कि उन्हें रोकना संभव नहीं […]
ट्रैफिक कांस्टेबल को दिया धक्का
हावड़ा : ट्रैफिक कानून को दरकिनार करते हुए बाइकर्स गैंग का तांडव शनिवार दोपहर इस कदर मचा कि सड़क के दोनों तरफ से गुजर रहे राहगीर आतंकित हो गये. बेलगाम बाइकों की गति देख पुलिसवाले भी परेशान दिखे, लेकिन बाइकों की गति इतनी अधिक थी कि उन्हें रोकना संभव नहीं हो रहा था.
इस बीच गोलाबाड़ी थाना अंतर्गत बंगाल बाबू ब्रिज के पास दो बाइकों के बीच टक्कर हुई. एक बाइक पर तीन युवक सवार थे, जबकि दूसरे बाइक पर सिर्फ एक व्यक्ति था.
टक्कर के बाद तीनों युवक दीवार से टकरा गये. मौके पर ट्रैफिक कांस्टेबल असित बरन मंडल तैनात थे. सड़क पर गिरे तीनों युवकों को उठाया. नियम के अनुसार, कांस्टेबल बाइक का नंबर नोट करने लगे. बाइक का नंबर नोट करना कांस्टेबल को महंगा पड़ा. तीनों युवकों ने कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की और बाइक से धक्का मारते हुए वहां से भाग निकले. घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने कई बाइकर्स बेखौफ होकर बिना हेलमेट पहने गुजरते रहे.
इस बारे में पूछे जाने पर डीसी (ट्रैफिक) सुमित कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस के साथ मारपीट व धक्का-मुक्की करने की बात गलत है. दो बाइकों के बीच टक्कर हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अपना काम किया है.
ट्रैफिक पुलिस अपना काम कर रही है. ट्रैफिक तोड़नेवाले बख्शे नहीं जायेंगे, लेकिन पुलिस को सभी बातों को ध्यान में रख कर काम करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि कई बार पुलिस की धर-पकड़ से बाइकर्स दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement