24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसजेडीए घोटाले पर तूफान, विपक्ष की मांग आरोपी नेता हों गिरफ्तार

सिलीगुड़ी: करीब 200 करोड़ रुपये के एसजेडीए घोटाला मामले में एसजेडीए के तत्कालीन सीइओ व मालदा के पूर्व जिलाशासक आइएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी के बाद सिलीगुड़ी में राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. गोदाला किरण कुमार को गुरुवार को ही सीआइडी ने गिरफ्तार किया था. सीआइडी ने उन्हें चार दिनों की […]

सिलीगुड़ी: करीब 200 करोड़ रुपये के एसजेडीए घोटाला मामले में एसजेडीए के तत्कालीन सीइओ व मालदा के पूर्व जिलाशासक आइएएस अधिकारी गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी के बाद सिलीगुड़ी में राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. गोदाला किरण कुमार को गुरुवार को ही सीआइडी ने गिरफ्तार किया था. सीआइडी ने उन्हें चार दिनों की रिमांड पर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

चार दिन बाद उन्हें फिर से कोर्ट में पेश किया जायेगा. इस बीच, इस मामले में जिन राजनीतिक नेताओं से पुलिस ने पूछताछ की है, उनकी गिरफ्तारी की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है. गोदाला किरण कुमार के वकील तो राजनेताओं की गिरफ्तारी की मांग तो कर ही रहे हैं, साथ ही तृणमूल छोड़कर अन्य राजनीतिक दल भी इस मामले को लेकर हमला तेज कर दिये हैं.

किरण ने सिर्फ हस्ताक्षर किये : गोदाला किरण कुमार के वकील अत्री शर्मा का कहना है कि एसजेडीए घोटाला मामले में श्री कुमार की कोई अधिक भूमिका नहीं है. एसजेडीए के सीइओ होने के नाते उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर किये हैं. अपने दम पर उन्होंने कोई निर्णय नहीं लिया है. एसजेडीए के तत्कालीन चेयरमैन व सिलीगुड़ी के तृणमूल कांग्रेस के विधायक रूद्रनाथ भट्टाचार्य के नेतृत्व में एसजेडीए बोर्ड ने जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी, उसी पर गोदाला किरण कुमार ने आगे की कार्रवाई की. अत्री शर्मा का कहना है कि यदि पूछताछ के दम पर गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी हो सकती है, तो एसजेडीए बोर्ड के सदस्य व राजनेता जिनसे पुलिस ने पूछताछ की, उनकी गिरफ्तारी क्यों नहीं होगी.

उन्होंने कुछ इसी प्रकार की दलील कल अदालत में गोदाला किरण कुमार की जमानत याचिका के दौरान भी दी थी. उनका सीधा इशारा तृणमूल कांग्रेस के विधायक व एसजेडीए के तत्कालीन चेयरमैन रूद्रनाथ भट्टाचार्य, कांग्रेस विधायक शंकर मालाकार, तृणमूल कांग्रेस पार्षद रंजनशील शर्मा व तृणमूल कांग्रेस के पूर्व जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष चंदन भौमिक की ओर था. एसजेडीए घोटाला मामले में इन तमाम नेताओं से पुलिस ने पहले पूछताछ की है. अब इन लोगों की गिरफ्तारी की मांग ने जोर पकड़ लिया है.

गोदाला को हटाने की तैयारी : गोदाला किरण कुमार को राज्य सरकार ने सस्पेंड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकारी नियमानुसार, यदि कोई सरकारी अधिकारी 48 घंटे से अधिक समय तक पुलिस रिमांड में रहता है, तो उसे उसके पद से सस्पेंड कर दिया जाता है. गोदाला किरण कुमार राज्य सरकार की कृषि विभाग में ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं. इस पद से उन्हें हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
वामो का प्रदर्शन : वाम मोरचा की ओर से एसजेडीए घोटाले में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कल जुलूस तथा धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं, कांग्रेस नेता सुजय घटक के नेतृत्व में कांग्रेस के ही एक गुट ने आंदोलन की शुरुआत कर दी है. सुजय घटक का कहना है कि इस मामले में यदि किसी कांग्रेस नेता का हाथ है, तो उसकी भी गिरफ्तारी होनी चाहिए. इसके अलावा वाम मोरचा तो शुरू से ही इस मुद्दे को भुना रही है.

माकपा नेता व सिलीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने रूद्रनाथ भट्टाचार्य सहित अन्य नेताओं की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने इस मामले की जांच कर रहे तत्कालीन पुलिस कमिश्नर के जयरमण को फिर से सिलीगुड़ी में तैनात करने की मांग की. भाजपा नेताओं ने भी ऐसी ही मांग की है. भाजपा के जिला महासचिव नंदन दास ने कहा है कि पिछले चार वर्षो के शासनकाल में तृणमूल कांग्रेस के नेता और मंत्री लगातार अमीर हो रहे हैं. एसजेडीए के 200 करोड़ रुपये की बंदरबांट की गयी है. उन्होंने कहा कि सिर्फ गोदाला किरण कुमार की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा, इस मामले में जो अन्य राजनीतिक नेता आरोपी हैं, उनके खिलाफ भी चाजर्शीट दायर करनी होगी. इतना बड़ा घोटाला श्री कुमार अकेले नहीं कर सकते. एसजेडीए बोर्ड के सदस्यों की भूमिका भी संदिग्ध रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें