Advertisement
ट्रैफिक कांस्टेबल से हाथापाई, मामला दर्ज
हावड़ा. तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप लगने के बाद अब तृणमूल के ब्लॉक स्तर के दो नेताओं पर टय़ूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ हाथापाई और गाली- गलौज करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाली थाना अंतर्गत नीमतल्ला के […]
हावड़ा. तृणमूल सांसद प्रसून बनर्जी पर एक ट्रैफिक कांस्टेबल को थप्पड़ मारने का आरोप लगने के बाद अब तृणमूल के ब्लॉक स्तर के दो नेताओं पर टय़ूटी पर तैनात एक ट्रैफिक कांस्टेबल के साथ हाथापाई और गाली- गलौज करने का आरोप लगा है. घटना शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे बाली थाना अंतर्गत नीमतल्ला के पास के की है. पीड़ित कांस्टेबल का नाम सुजय सरदार है, जबकि आरोपियों के नाम प्रवीर विश्वास व प्रद्युत मुखर्जी हैं. पीड़ित ने दोनों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, सुजय डय़ूटी पर तैनात थे. विशेष परिस्थिति में एक गाड़ी को सुजय ने नो इंट्री जोन में जाने दे दिया. यह देख दो तृणमूल नेता अपनी गाड़ी से पहुंचे व नो इंट्री में जाने की कोशिश करने लगे. सुजय ने दोनों को रोक दिया. बहस यहीं से शुरू हुई. आरोप है कि नेताओं ने कांस्टेबल के साथ धक्का-मुक्की की व धमकी देते हुए वहां से निकल पड़े. घटना की खबर मिलने पर ट्रैफिक विभाग के अन्य अधिकारी वहां पहुंचे. आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप लगाने से ही अपराध साबित नहीं हो जाता है. जांच में दोषी पाये जाने पर पार्टी निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी.
अरूप राय, मंत्री व तृणमूल जिलाध्यक्ष (सदर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement