आइओसी ने वर्ष की अग्रणी तेल एवं गैस विपणन कंपनी और मानव संसाधन प्रबंधन कंपनी का पुरस्कार भी हासिल किया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने बुधवार को ये पुरस्कार भेंट किये. ‘वर्ष की अन्वेषक कंपनी ’ का पुरस्कार, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) की टीम को दिया गया.
कंपनी को रिफाइनरी में गैसोलिन में सल्फर कम करने तथा कुछ अन्य वाणिज्यिक प्रभावित वाले लागत प्रभावी उपायों को इस्तेमाल में लाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. ‘वर्ष की उत्खनन एवं उत्पादन कंपनी का पुरस्कार तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम – ओएनजीसी’ को दिया गया. कंपनी को 500 से लेकर 2,000 करोड़ रुपये की परियोजना प्रबंधन श्रेणी में मुंबई हाई अपतटीय क्षेत्र की क्लस्टर 7 परियोजना के लिए पुरस्कृत किया गया. हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन को वर्ष की तेल एवं गैस पाइपलाइन परिवहन कंपनी का पुरस्कार दिया गया. बीपीसीएल को पर्यावरण क्षेत्र में निरंतरता कंपनी का भी पुरस्कार दिया गया. पेट्रोफेड के अनुसार पुरस्कार विजेताओं का चयन भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एमएन वेंकटचलैया की अध्यक्षता वाली जूरी ने किया.