27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दिन पुलिसकर्मी पर गोली चलाने का मामला, 86 दिनों में चाजर्शीट पेश

कोलकाता: निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में चली गोली में गिरीश पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल पर गोली चलाने की घटना के 86 दिनों के अंदर कोलकाता पुलिस ने बैंकशाल अदालत में सोमवार को इस मामले की चाजर्शीट पेश की. पुलिस के मुताबिक 261 पन्ने की इस चाजर्शीट में कुल 19 […]

कोलकाता: निगम चुनाव के दिन गिरीश पार्क इलाके में चली गोली में गिरीश पार्क थाने के सब इंस्पेक्टर जगन्नाथ मंडल पर गोली चलाने की घटना के 86 दिनों के अंदर कोलकाता पुलिस ने बैंकशाल अदालत में सोमवार को इस मामले की चाजर्शीट पेश की. पुलिस के मुताबिक 261 पन्ने की इस चाजर्शीट में कुल 19 आरोपियों के नाम का उल्लेख किया है. इसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार और आठ आरोपियों को फरार बताया गया है. फरार आरोपियों में से सात के खिलाफ पुलिस की तरफ से अदालत के निर्देश पर हुलिया जारी किया गया है. जबकि एक आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया गया है.
अदालत सूत्रों के मुताबिक गिरीश पार्क की घटना की जांच करने पर सत्ताधारी पार्टी तृणमूल समर्थित आरोपियों का इसमें शामिल होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस के हाथ लगे गोपाल तिवारी समेत 11 आरोपियों में से अधिकतर तृणमूल आश्रित है. इस जानकारी के बावजूद चाजर्शीट में सत्ताधारी पार्टी के समर्थकों को पुलिस की तरफ से चाजर्शीट में क्लीनचिट दी गयी. पुलिस के इस क्लीनचिट को लेकर पुलिस का एक समूह ही सवाल खड़े कर रहा है.
वे बताते है कि इस मामले में जिन गवाहों के बयान पुलिस ने लिये है, उनमें से अधिकतर गवाहों ने गिरफ्तार आरोपियों को तृणमूल समर्थक बताया है और घटना में शामिल होने की बात कही है. अदालत में पेश किये गये पुलिस की रिपोर्ट में गवाहों के बयान में तृणमूल इन समर्थकों के नाम का उल्लेख भी है, इसके बावजूद पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच में अपने तरफ से सत्ताधारी पार्टी को कटघरे में खड़ा नहीं किया गया.
आरोपियों के नाम
1. गोपाल तिवारी, 2. अशोक शाह, 3. दीपक सिंह उर्फ पापाई, 4. इफ्तेकार आलम, 5. मनोज माली, 6. शिव कुमार राउत, 7. किशोर पासवान, 8. समीर साहा उर्फ छोटू दास, 9. मोहम्मद कलीम खान उर्फ चीना, 10.मोहम्मद कमालुद्दीन और 11. तारक कोटाल है.
आरोपी जो अब भी पुलिस की पकड़ के बाहर हैं
1. पप्पन ठाकुर, 2. अजय सोनकर, 3. रवि श्रीवास्तव, 4. राजू सोनकर उर्फ रउआ, 5. राजा शर्मा उर्फ मोटा राजा, 6. दिलीप यादव और 7. बाप्पा शर्मा है. इन सभी के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद अब हुलिया जारी किया गया है. जबकि आठवे नंबर के फरार आरोपी संतोष सिंह के नाम पर वारंट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें