हुगली. बंगीय हिंदी परिषद, कोलकाता की मासिक काव्य गोष्ठी ‘कवि-कल्प’ का सफल आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ. गोष्ठी की अध्यक्षता कोलकाता के जनिप्रय कवि डॉ गिरिधर राय ने की. गोष्ठी का संचालन जितेंद्र जितांशु ने किया. परिषद के मंत्री डॉ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने गोष्ठी के आरंभ में परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. गोष्ठी कई अर्थों में में विशिष्ट रही. आज की गोष्ठी में हिंदी, उर्दू एवं बांग्ला भाषाओं की कविताएं सुनने को मिलीं. श्री ज्ञान प्रकाश पांडेय ने जहां उर्दू की बेहतरीन गजल प्रस्तुत की, वहीं श्री सेराज खान बातिश ने भी अपनी नज्म से सबका मन मोह लिया. बांग्ला की कवयित्री कल्याणी ठाकुर ने अपनी सुंदर कविता से सभी को प्रभावित किया. बौद्धिक कविताओं की प्रस्तुति की दृष्टि से विमलेश त्रिपाठी, नीलकमल, विजय गौड़, उदय भानु पांडे, काली प्रसाद जायसवाल, श्री रंजीत कुमार ‘संकल्प’, रणवीर भारती, रावेल पुष्प तथा जितेंद्र जितांशु की कविताएं विशिष्ट रहीं. अपनी सुरीली गजल से नंद लाल रोशन जी ने सबका मंत्र मुग्ध कर दिया. प्रदीप कुमार धानुक, श्री परेश पिटयालवी तथा शमीम सागर की कविताओं ने भी श्रोताओं का ध्यान आकर्षित किया. अध्यक्ष डॉ गिरिधर राय ने अपनी ‘ताली’ कविता से सबको मुग्ध कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन परिषद के संयुक्त मंत्री श्री रंजीत कुमार ‘संकल्प’ ने किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
मासिक काव्य गोष्ठी ‘कवि-कल्प’ संपन्न (फो 4)
हुगली. बंगीय हिंदी परिषद, कोलकाता की मासिक काव्य गोष्ठी ‘कवि-कल्प’ का सफल आयोजन सोमवार को संपन्न हुआ. गोष्ठी की अध्यक्षता कोलकाता के जनिप्रय कवि डॉ गिरिधर राय ने की. गोष्ठी का संचालन जितेंद्र जितांशु ने किया. परिषद के मंत्री डॉ राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने गोष्ठी के आरंभ में परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. गोष्ठी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement