28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने अपने जिलाध्यक्ष से आमरण अनशन खत्म करने की अपील की

कोलकाता. राज्य भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिले के अध्यक्ष शुभ्र राय चौधरी के आमरण अनशन को प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने खत्म करने की अपील की है. श्री चौधरी उत्तर बंगाल में एम्स के स्तर के अस्पताल की मांग पर गत सात जुलाई से आमरण अनशन कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा […]

कोलकाता. राज्य भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिले के अध्यक्ष शुभ्र राय चौधरी के आमरण अनशन को प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने खत्म करने की अपील की है. श्री चौधरी उत्तर बंगाल में एम्स के स्तर के अस्पताल की मांग पर गत सात जुलाई से आमरण अनशन कर रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सिद्धार्थ नाथ सिंह ने श्री चौधरी को आश्वस्त किया है कि उनकी मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से वह संपर्क करेंगे. उत्तर बंगाल में एम्स के स्तर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के लिए भाजपा प्रतिबद्ध है. भाजपा के मुताबिक एनडीए प्रथम की सरकार के वक्त बतौर स्वास्थ्य मंत्री सुषमा स्वराज ने तब सैद्धांतिक तौर पर केंद्र की ओर से एम्स के स्तर का अस्पताल हर जिले में खासकर देश के सुदूर इलाके में खोलने पर सहमति दी थी. इसके तहत उत्तर दिनाजपुर के पानीशाला को इसके लिए चिह्नित किया गया था और राज्य की तत्कालीन माकपा के नेतृत्व वाली सरकार को इसके लिए जमीन देने के लिए कहा गया था. हालांकि माकपा सरकार ने ऐसा नहीं किया. 2004 में भी यूपीए प्रथम के समय में भी जब माकपा सहयोगी दल थी तब भी सरकार की यह परियोजना पूरी नहीं हुई. यूपीए द्वितीय के समय केंद्र में घटक दल थी लेकिन फिर भी यह परियोजना पूरी नहीं हुई. यूपीए प्रथम में प्रियरंजन दासमुंशी सांसद व मंत्री थे. प्रदेश भाजपा के मुताबिक शुभ्र राय चौधरी को अपना आमरण अनशन समाप्त कर देना चाहिए. पार्टी का यह भी कहना है कि वह दल के विशिष्ट नेता हैं और आने वाले दिनों में उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालनी हैं. पार्टी उनकी इस मांग का पूरी तरह समर्थन करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें