27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीरामपुर गोलीकांड में दो आरोपी गिरफ्तार(फो 4)

हुगली. श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने शुक्र वार की दोपहर करीब डेढ़ बजे चार नंबर रेल गेट के पास बने झोपड़पट्टी में हुये गोली कांड की घटना के महज बारह घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. श्रीरामपुर थाना प्रभारी नंद दुलाल घोष ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के नाम […]

हुगली. श्रीरामपुर थाने की पुलिस ने शुक्र वार की दोपहर करीब डेढ़ बजे चार नंबर रेल गेट के पास बने झोपड़पट्टी में हुये गोली कांड की घटना के महज बारह घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. श्रीरामपुर थाना प्रभारी नंद दुलाल घोष ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख सहजाद उर्फ बाबू (25) एवं मोहम्मद इमरान (22) है. दोनों ही आरोपी चांपदानी के रहने वाले हैं. शेख शहजाद के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं एवं मोहम्मद इमरान भी उसके साथ घटना क्रम में लिप्त था. श्री घोष ने बताया कि चार नंबर रेल गेट के नजदीक बनी झोपड़पट्टी में गोली चलने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी एवं मध्यरात्रि में आखिरकार पुलिस को सफलता मिली. पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान शेख शहजाद ने गोली चलाने की बात स्वीकार की है और कहा है कि उससे अनजाने में गोली चल गयी थी. दोनों आरोपी को पुलिस ने शनिवार की दोपहर श्रीरामपुर के महकमा अदालत में पेश किया अदालत ने आरोपियों को पांच दिन की पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस अब उस हथियार का पता लगाने में जुटी है जिससे शुक्र वार को गोली चलाई गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें