वास्तविकता यह है कि राज्य सरकार ने पहले ही सीबीआइ जांच कराने की बात कही है. हम महसूस करते हैं कि यहां भी कथित टीइटी (टेट) घोटाले की ऐसी ही सीबीआइ जांच कराने की जरूरत है. पश्चिम बंगाल के लिए भाजपा के नवनियुक्त पर्यवेक्षक कैलाश विजयवर्गीय ने भी ऐसे ही विचार व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को यहां पर कई मुद्दों के जवाब देने हैं और हम उनका जवाब मांगेंगे.
Advertisement
व्यापमं की सीबीआइ जांच पर भड़की भाजपा, टेट घोटाले की भी हो सीबीआइ जांच : सिद्धार्थ
कोलकाता. व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की तृणमूल कांग्रेस की मांग पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भरती से जुड़े कथित टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) घोटाले’ की भी ऐसी ही सीबीआइ जांच कराने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस […]
कोलकाता. व्यापमं घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की तृणमूल कांग्रेस की मांग पर निशाना साधते हुए भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि प्राथमिक शिक्षकों की भरती से जुड़े कथित टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (टेट) घोटाले’ की भी ऐसी ही सीबीआइ जांच कराने की जरूरत है. श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताआंे और मुख्यमंत्री ने स्वयं मध्यप्रदेश के प्रवेश और भरती घोटाले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है. वे ऐसी मांग कर सकते हैं.
श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 2016 में होनेवाले राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा अपने सभी तीन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों तृणमूल, माकपा और कांग्रेस को पराजित करके सत्ता में आयेगी. श्री सिंह ने टीटागढ़ ट्रेन विस्फोट की जांच का कार्य सीआइडी से एनआइए द्वारा लेने का स्वागत किया. साथ ही उन्होंने कहा कि वीरभूम में महिला पर पुलिस के कथित अत्याचार के मामले की जांच भी केंद्रीय जांच एजेंसी से करायी जानी चाहिए. श्री सिंह ने आरोप लगाया कि रानाघाट में नन के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपी के संबंध में जानकारी मुख्यमंत्री को थी, लेकिन राजनीतिक फायदे के लिए उन्होंने मुख्य अभियुक्त का नाम नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement