ऐसा लगता है जैसे अपनी खामियों और जनविरोधी नीतियों को लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच मैच फिक्सिंग हो गयी है. यह आरोप माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को लगाया. वह माकपा के दिवंगत नेता ज्योति बसु की 102 वीं जयंती के मौके पर विधाननगर के साल्टलेक स्थित पूर्वाश्री ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे. इधर, कार्यक्रम में मौजूद संसद के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि माकपा के दिवंगत नेता ज्योति बसु ने बंगाल के लोगों के हितों का ख्याल रखा.
कार्यक्रम में राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु, रॉबिन देव आदि मौजूद रहे. अध्यक्षता अशोक घोष ने की. वहीं, विधानसभा में भी ज्योति बसु की जयंती मनायी गयी. विधानसभा के अध्यक्ष विमान बनर्जी, माकपा विधायक अनीसुर रहमान सहित अन्य विधायकों ने श्री बसु की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विधानसभा के मुख्य सचेतक शोभनदेव चट्टोपाध्याय व कांग्रेस विधायक असित मित्र ने भी श्री बसु की तसवीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.