विश्वनाथ ने शिकायत में बताया कि उसकी तबीयत खराब होने के कारण उसकी पत्नी ने शिव शंकर भट्टाचार्य व कृष्णा भट्टाचार्य नामक दो तांत्रिक को अपने घर में बुलाया. दोनों तांत्रिक ने कहा कि एक बड़ा हवन करने पर घर का अशुद्धियां दूर हो जायेगी. जिसके बाद उसका पति ठीक हो जायेगा. इस जानकारी के बाद विश्वनाथ की पत्नी ने 21 जून को अपने प्लैट में दोनों तांत्रिकों से हवन कराया.
हवन में शिव शंकर भट्टाचार्य व कृष्णा भट्टाचार्य नामक दोनों पति पत्नी तांत्रिकों ने कहा कि एक दो भरी का सोने का चेन इस हवन कुंड में समर्पित करना होगा, उसे 21 दिन बाद इस कुंड से बाहर निकालने पर घर की अशांति दूर होगी. दोनों के कहे मुताबिक पीड़िता ने दो भरी का सोने का चेन उस तांत्रिक के हवाले किया, जो कि उसकी नजरों के सामने हवन कुंड के पास एक कागज में मोड़ कर रख दिया गया. इसके अलावा कुछ रुपये भी उसके साथ रखे गये. महिला का आरोप है कि 21 दिन बाद जब वह उस कागज को खोली तो कोई सोने का चेन और रुपये उसमें नहीं था. इसके बाद उसने इसकी शिकायत बेलियाघाटा थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर दोनों फरार तांत्रिकों की तलाश शुरू कर दी है.