उन्होंने बताया कि लगभग 50 एकड़ जमीन पर इस संस्थान का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर राज्य के वित्त व आइटी मंत्री डॉ अमित मित्र, पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी, सांसद तापस पाल, सांसद ममता बाला ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार ने यहां के छह करोड़ लोगों को दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल देने का फैसला किया है, उनमें से तीन करोड़ लोगों को अभी से ही दो रुपये प्रति किलो की दर से चावल मुहैया कराया जा रहा है.