लैरिंग्स कैंसर गले को प्रभावित करता है. पर अच्छी बात यह है कि 95 प्रतिशत मामलों में लेजर सजर्री की सहायता से शुरुआती स्टेज में वोकल कॉर्ड कैंसर का इलाज संभव है. डॉ पांजा ने कहा कि आधुनिक तकनीक व चिकित्सा पद्धति से गले की सभी समस्याओं का समाधान संभव है. गले में होनेवाली बीमारियों के इलाज के लिए अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल ने एक वॉइस क्लिनिक चालू किया है. जहां गले की सभी तकलीफों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इलाज होता है. डॉ पांजा ने कहा कि भले ही गले में होने वाली बीमारियां बढ़ रही हैं, पर इसके साथ ही लैरिंगोलॉजी अर्थात आवाज संबंधी इलाज के क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. कार्बन डाइऑक्साइड लेजर, नये प्रकार का फोनो-सर्जिकल तकनीक एवं थाइरोप्लास्टी की सहायता से आवाज संबंधी अधिकतर समस्या का समाधान संभव है.
Advertisement
वोकल कॉर्ड कैंसर का इलाज संभव
कोलकाता. चिकित्सकों का कहना है कि गले में लगभग 300 प्रकार की गड़बड़ी हो सकती है. चीख कर बात करने, संक्रमण, चोट लगने, कैंसर, स्ट्रोक, लैरिंगक्स नॉडिउल, एक्यूट व क्रोनिक लैरिंग्जाइटिस इत्यादि विभिन्न कारणों से बात करने में समस्या हो सकती है. गले की तकलीफ में एक वोकल कॉर्ड कैंसर भी है. अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल […]
कोलकाता. चिकित्सकों का कहना है कि गले में लगभग 300 प्रकार की गड़बड़ी हो सकती है. चीख कर बात करने, संक्रमण, चोट लगने, कैंसर, स्ट्रोक, लैरिंगक्स नॉडिउल, एक्यूट व क्रोनिक लैरिंग्जाइटिस इत्यादि विभिन्न कारणों से बात करने में समस्या हो सकती है. गले की तकलीफ में एक वोकल कॉर्ड कैंसर भी है. अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल के विख्यात इएनटी विशेषज्ञ डॉ शांतनु पांजा का कहना है कि वोकल कॉर्ड हेमरेज का फौरन इलाज नहीं करवाने पर बड़ी मुसीबत आ सकती है.
अपोलो ग्लेनेगल्स अस्पताल का वॉइस डिसऑर्डर क्लिनिक आधुनिक चिकित्सा की सहायता से रोगियों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान कर रहा है. नेता,अभिनेता, गायक इत्यादि अक्सर वोकल कॉर्ड नॉडिउल, पलिप या सिस्ट समस्या से ग्रस्त होते हैं. माइक्रोलैरिग्जियल सजर्री व वॉइस थेरेपी की सहायता से इस प्रकार के रोगों को फौरन दूर किया जा सकता है. गला भर जाना अथवा आवाज बदल कर कर्कस होने का मुख्य कारण लैरिगंजाइटिस है, जो वाइरल इनफेक्शन के कारण होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement