कोलकाता. कांग्रेस विधायक आशीष मजीति के खिलाफ दायर एफआइआर के खिलाफ पार्टी ने राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन चलाने का एलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि श्री मजीति के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर की गयी एफआइआर के खिलाफ दो जुलाई को राज्य भर में एक घंटे तक चक्का जाम आंदोलन चलाया जायेगा. दो जुलाई को राज्य भर में सुबह 11 बजे से दिन के 12 बजे तक कांग्रेस कार्यकर्ता पथावरोध करेंगे. उसी दिन दोपहर तीन बजे राज्य के सभी पुलिस थानों में कांग्रेस कार्यकर्ता ज्ञापन देंगे. श्री चौधरी ने कहा कि जब तक आशीष मजीति के खिलाफ दायर एफआइआर वापस नहीं ली जाती है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को खुलेआम बम से उड़ाने एवं महिलाओं की इज्जत लूट लेने की धमकी देनेवाले तृणमूल नेताओं के खिलाफ पुलिस खामोश रहती है, लेकिन विपक्षी नेताओं को फंसाने का पुलिस कोई मौका नहीं छोड़ती है. पुलिस अब पुलिस नहीं रह गयी है, बल्कि शासक दल की दास बन गयी है. गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिला के खड़ग्राम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक आशीष मजीति ने पुलिस को कुत्ता कहा था. उनके इस बयान पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने गैरजमानती धाराओं में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कांग्रेस का चक्का जाम आंदोलन
कोलकाता. कांग्रेस विधायक आशीष मजीति के खिलाफ दायर एफआइआर के खिलाफ पार्टी ने राज्यव्यापी चक्का जाम आंदोलन चलाने का एलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने यह घोषणा करते हुए कहा कि श्री मजीति के खिलाफ पुलिस द्वारा दायर की गयी एफआइआर के खिलाफ दो जुलाई को राज्य भर में एक घंटे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement