21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आचार्य धमेंर्ंद्र जी की अमृतवाणी में भागवत कथा का आयोजन (फोटो)

कोलकाता. पावन परिवार की ओर से एवं स्वामी श्री धर्मेंद्रजी महाराज की अमृतवाणी में नवदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4-12 जुलाई तक किया गया जायेगा. कथा के आयोजक अरुण गुप्ता एवं विजय गुप्ता (निगामिया) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सनातन धर्म मेें पुरुषोत्तम माह का विशेष महत्व बताया गया है. इस माह […]

कोलकाता. पावन परिवार की ओर से एवं स्वामी श्री धर्मेंद्रजी महाराज की अमृतवाणी में नवदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 4-12 जुलाई तक किया गया जायेगा. कथा के आयोजक अरुण गुप्ता एवं विजय गुप्ता (निगामिया) ने सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सनातन धर्म मेें पुरुषोत्तम माह का विशेष महत्व बताया गया है. इस माह में दान-धर्म व कथा के आयोजन का विशेष महत्व है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में ऋषि-मनीषी व महापुरुषों का पूज्य स्थान है. आचार्य धमेंर्ंद्रजी सत्सनातन हिंदू धर्म और संस्कृति के अद्वितीय व्याख्याता महामनीषी व विभूतियों में से एक हैं. इन पर राष्ट्र या समाज गर्व कर सकता है. महाराज जी भयानक कालिकाल में पथभ्रष्ट मानवता का मार्ग दर्शन करने और उसे विनाश से बचाने में सक्षम हैं. आशा है कि महाराज के व्यासत्व में आयोजित होनेवाली कथा का महानगरवासी सपरिवार लाभ उठायेंगे. श्री गुप्ता ने कहा कि आज के बदलते जमाने में हमारा समाज पथभ्रष्ट हो रहा है. आचार्य धर्मेंद्रजी जैसे महापुरुष हमें सदाचार, सद््रास्ता पर बनाये रख सकते हैं. उनकी वाणी में सरस्वती निवास करती है. उनके तर्क अकाट््य होते हैं और उनकी विवेचनापूर्ण शैली अत्यंत सुबोध एवं हृदयग्राहिणी होती है. कथा की सफलता में लक्ष्मीकांत तिवारी, विश्वनाथ सेकसरिया, शिव भगवान बगडि़या, सज्जन बंसल, पुरुषोत्तम परशुरामपुरिया, शंकरलाल गुप्ता (हेतमपुरिया), शिवकुमार गुप्ता (मातनिया), नारायण प्रसाद बगडि़या एवं हरिकिशन निगानिया के अलावा धर्मप्रेमी सक्रिय हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें